गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

दमदार फीचर्स वाला बजट स्मार्टफोन OPPO A16K भारत में लॉन्च, 11 हजार रुपए से भी कम है कीमत

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये Oppo A16 का ही वर्जन है। OPPO A16K एक एंट्री लेवल फोन है जिसमें सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। भारत से पहले इस फोन को फिलिपींस में लॉन्च किया गया है।

OPPO A16K की कीमत

OPPO A16K की कीमत भारत में 10,490 रुपए रखी गई है, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट आता है। इसकी बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो चुकी है। फोन को ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ तीन महीने की नो कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है।

Oppo A16K स्मार्टफोन की कीमत फिलिपींस में PHP 6,999 (लगभग 10,300 रुपए) है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट ही मिलता है।

ये भी पढ़ें- दमदार फीचर्स वाला Moto G71 5G फोन भारत में लॉन्च, 20 हजार से कम है कीमत; इन फोन्स से होगा मुकाबला

Oppo A16K की स्पेसिफिकेशन

Oppo A16K में एंड्रॉयड 11 के साथ ColorOS 11.1 Lite है। फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ आई-केयर का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 3 जीबी LPDDR4X रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A16K का कैमरा

Oppo A16K में सिंगल रियर कैमरा है जो कि 13 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरे के साथ 5X जूम मिलेगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के साथ एचडीआर, नेचुरल स्किन रीटचिंग और एआई जैसे मोड मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Alert! बूस्टर डोज के नाम पर हो रही ठगी, OTP बताते ही खाली हो सकता है खाता

Oppo A16K की बैटरी

फोन में 4230mAh की बैटरी है जो कि 5V/2A की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे के साथ सुपर पावर सेविंग मोड है। कनेक्टिविटी के लिए Oppo A16K में डुअल बैंड-फाई, ब्लूटूथ v5, 3.5mm का हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है।

संबंधित खबरें...

Back to top button