गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

दमदार फीचर्स वाला Moto G71 5G फोन भारत में लॉन्च, 20 हजार से कम है कीमत; इन फोन्स से होगा मुकाबला

मोटोरोला ने भारत में अपनी जी सीरीज का एक और स्मार्टफोन Moto G71 5G लॉन्च कर दिया है। Moto G71 5G के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह किसी कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Moto G71 5G की कीमत

Moto G71 5G की कीमत भारतीय बाजार में 18,999 रुपए रखी गई है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फ्लिपकार्ट पर Moto G71 5G को लिस्ट कर दिया गया है। इसकी बिक्री 19 जनवरी से होगी। फोन को Neptune Green और Arctic Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Corona के डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट का हुआ मेल, कितना खतरनाक है इसका नया ‘स्ट्रेन’ Deltacron?

Moto G71 5G की स्पेसिफिकेशन

Moto G71 5G में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है, डिस्प्ले का पैनल OLED है और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 6nm GPU मिलेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Moto G71 5G का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Moto G71 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरे विमान को पुशबैक देने वाले वाहन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Moto G71 5G की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और एफएम रेडियो दिया गया है। Moto G71 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30 की टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है।

इनसे होगा मुकाबला

इसका मुकाबला Realme 8 5G, पोको एक्स 3 प्रो, Vivo Y73, रेडमी नोट 11 टी, iQOO Z3 5G रीयलमी एक्सटी, सैमसंग गेलेक्सी ए21, ओप्पो एफ 19s, Redmi Note10 Pro, रीयलमी 6 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी A22 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button