ताजा खबरराष्ट्रीय

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सर्वदलीय एकजुटता, विपक्ष ने की सेना की कार्रवाई की सराहना, रक्षा मंत्री बोले- ऑपरेशन अभी जारी…

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सभी दलों ने सरकार और सेना की कार्रवाई का समर्थन किया। हालांकि विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में गैरहाजिरी को लेकर नाराजगी भी जताई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, इसे अभी रोका नहीं गया है। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक से बाहर आने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी रक्षा मंत्री के बयान को दोहराया। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए।

सरकार को मिला विपक्ष का समर्थन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में मौजूद रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के 9 आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। ऑपरेशन के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस कार्रवाई का समर्थन किया और सेना की सराहना की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन की जानकारी साझा की, हालांकि उन्होंने इसके विस्तृत ऑपरेशनल डिटेल्स नहीं दिए।

खड़गे ने उठाया पीएम मोदी की गैरमौजूदगी का मुद्दा

बैठक में शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “जो काम कर रहे हैं, करते रहिए, हम आपके साथ हैं। लेकिन पीएम को इस बैठक में होना चाहिए था। उन्हें शायद लगता है कि वे संसद से ऊपर हैं।” खड़गे ने यह भी कहा कि इस वक्त सरकार की आलोचना नहीं की जाएगी, लेकिन जब सही समय आएगा, तो इस विषय पर बात जरूर होगी।

राहुल गांधी बोले- यह समय आलोचना नहीं, एकजुटता का है

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी बैठक के बाद बयान दिया कि “यह समय एकजुटता का है। हमने सरकार को समर्थन दिया है। हां, कुछ चिंताएं हैं, लेकिन फिलहाल हम साथ हैं।” राहुल ने कहा कि सभी दलों को बोलने के लिए 4-5 मिनट का समय दिया गया और सभी ने एकजुटता के साथ समर्थन जताया।

AIMIM और NCP ने उठाए अफवाहों के मुद्दे

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि अब समय है कि TRF जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ वैश्विक स्तर पर अभियान चलाया जाए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने भी बठिंडा में फाइटर जेट मार गिराए जाने की फर्जी खबरों को लेकर चिंता जाहिर की और सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने की मांग की।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी है, फेक न्यूज से सावधान रहें : रिजिजू

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, इसलिए ऑपरेशनल जानकारी साझा नहीं की गई है। यह एक संवेदनशील विषय है और सभी राजनीतिक दलों ने परिपक्वता दिखाई है। रिजिजू ने कहा कि भारत एक परिपक्व लोकतंत्र है और ऐसे मामलों में राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि फेक न्यूज से देश की एकता पर असर पड़ता है और इस पर सभी को सतर्क रहना होगा।

ये भी पढ़ें- भारत का करारा जवाब… ड्रोन हमलों में तबाह हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम, चीनी HQ-9 बुरी तरह हुआ नाकाम

संबंधित खबरें...

Back to top button