
इस्लामाबाद। कांधार विमान अपहरण कांड के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजहर ने बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान के बहावलपुर में हुए भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए हैं। अपने बयान में आतंकी ने यह भी कहा कि काश मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता।
बड़ी बहन, बहनोई और भतीजे सहित परिवार के कई सदस्य मारे गए
मसूद अजहर के मुताबिक, मारे गए लोगों में उसकी बड़ी बहन और उसका पति, उसका भतीजा और उसकी पत्नी, एक भतीजी और उसके पांच छोटे बच्चे शामिल हैं। इनका मारा जाना जैश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही मसूद के तीन करीबी सहयोगी और एक सहयोगी की मां की भी मौत की पुष्टि की गई है।
भारत में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है मसूद अजहर
मसूद अजहर भारत में कई बड़े आतंकी हमलों के पीछे रहा है। 2001 में संसद पर हमले से लेकर 2016 के पठानकोट और उरी हमले तथा 2019 के पुलवामा हमले तक मसूद की आतंकी भूमिका उजागर हो चुकी है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, मसूद ने जैश-ए-मोहम्मद के कैडर का इस्तेमाल कर भारत में आत्मघाती हमलों को अंजाम दिलवाया।
वैश्विक आतंकी घोषित
भारत लंबे समय से मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित करवाने की मांग कर रहा था, लेकिन चीन लगातार वीटो लगाकर इस मांग को रोकता रहा। 2016 और 2017 में चीन ने भारत के प्रयासों को बाधित किया। अंततः मई 2019 में चीन ने अपना विरोध हटाया और मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित कर दिया गया।