
भुवनेश्वर। ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन गई है। मोहन चरण माझी (52) ने बुधवार (12 जून) को राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री के तौर पर कनक वर्धन सिंह देव (67) और प्रवति परिदा (57) ने भी शपथ ली। जनता मैदान में राज्यपाल रघुबर दास ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। माझी की कैबिनेट में 8 कैबिनेट मंत्री और 5 राज्य मंत्री शामिल हैं।
इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
कैबिनेट मंत्री
सुरेश पुजारी
रबिनारायण नाईक
नित्यानंद गोंड
कृष्णा चंद्र पात्रा
पृथ्वीराज हरीचंदन मोहपात्रा
मुकेश महालिंग
बिभूति भूषण जेना
कृष्णा चंद्र मोहपात्रा
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
गणेश राम सिंह खुंटिया
सूर्यबंशी सूरज
प्रदीप बालासमंता
गोकुल नंदर मल्लिक
संपद कुमार सेवाइन
कार्यक्रम में शामिल हुए ये दिग्गज
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असम, हरियाणा, गोवा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी समारोह में शामिल हुए।
विधानसभा चुनाव में BJP ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की
पिछली विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक रहे मोहन चरण माझी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में चौथी बार विधानसभा के लिए चुने गए। उन्होंने क्योंझर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की। भाजपा को पहली बार ओडिशा में स्पष्ट जनादेश मिला। जिससे बीजू जनता दल (बीजद) का 24 साल पुराना शासन खत्म हो गया। राज्य की 147 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 78 सीट हासिल करके सत्ता में आई, जबकि पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद को 51, कांग्रेस को 14, माकपा को एक सीट मिली और तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।
ये भी पढ़ें- कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों की मौत, 30 से ज्यादा घायल