अंतर्राष्ट्रीयखबरें ज़रा हटकेताजा खबरव्यापार जगत

INDIA समेत सात देशों को अब जारी होंगे QR CODE वाले ई-वीजा, चार साल बाद सउदी अरब ने बहाल की भारत की ई-वीजा सुविधा

सऊदी अरब अब भारत समेत सात देशों को ई-वीजा जारी करेगा। इन देशों के आगंतुकों को सऊदी अरब ने वीजा स्टीकर जारी करने की सुविधा को अपग्रेड कर दिया है। वहां के विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब भारत समेत जॉर्डन, संयुक्‍त अरब अमीरात, मिस्र, बांग्‍लादेश, फिलीपींस और इंडोनेशिया से सउदी अरब जाने वालों को क्यू आर कोड वाले ई-वीजा की सुविधा मिलेगी।

सऊदी सरकार ने ये फैसला काउंसलर सेवाओं में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने के मकसद से लिया है। हालांकि भारत के साथ सऊदी सरकार ने 2019 में ही ई-वीजा को लेकर समझौता किया था। सऊदी सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक मई महीने से इन सातों देशों को ई-वीजा जारी करने की सुविधा शुरू कर दी गई है।  इस सुविधा के शुरू होने से भारत और सउदी अरब के बीच

ये भी पढ़ें – ये है सीएम शिवराज की टाइमिंग, जिस समय दीपक जोशी ले रहे थे कांग्रेस की मेंबरशिप, उसी समय आया द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने का बयान, सीएम की घोषणा के बाद ट्विटर ट्रेंडिंग में #दीपक जोशी को पछाड़कर टॉप टेन में पहुंचा # टैक्स फ्री द केरल स्टोरी

संबंधित खबरें...

Back to top button