ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अब प्लांटर्स और उसके स्टैंड किए जा रहे कस्टमाइज्ड, रस्टिक थीम बनी खास पसंद

न्यू ट्रेंड: अपने घर की थीम के मुताबिक लोग डिजाइन करा रहे प्लांटर्स और स्टैंड

 अब गार्डनिंग में इंडोर प्लांट घर में एस्थेटिक ब्यूटी डेवलप करने के लिए रखे जा रहे हैं। भोपाल में प्लांटर्स के स्टोर्स भी ओपन हो रहे हैं, जिसमें सैकड़ों तरह के डिजाइन्स देखने को मिल रहे हैं। अब पौधे में लोग अपना पर्सनल टच जोड़ना चाहते हैं। घर की थीम और फर्नीचर के साथ कॉम्प्लिमेंट करते प्लांटर्स स्टैंड या प्लांटर शो केस रखने का भी ट्रेंड देखने को मिल रहा है। प्लास्टिक से लेकर वुडन, मेटल, कॉन्क्रीट, टेराकोटा, ग्लैज्ड सिरेमिक प्लांटर्स, ग्लास प्लांटर्स, रेजिन और फाइबर ग्लास प्लांटर्स ट्रेंड में बन हुए हैं। वहीं, फाइबर के बने प्लांटर्स को रस्टिक लुक और मेटल प्लांटर्स को ब्रास, कॉपर, रोज गोल्ड फिनिश में पसंद किया जा रहा है। अब भोपाल में प्लांटर्स कस्टमाइज्ड भी किए जा रहे हैं।

फुल हैंगिंग प्लांटर

फुल हैंगिंग प्लांटर स्टैंड में चार से छह तरह के पॉट्स सेट कर सकते हैं। यह बालकनी हो या ड्राइंग रूम सभी जगह एस्थेटिक फील देते हैं। इसके अलावा हैंगिंग प्लांटर्स ग्लास मटेरियल के भी आ रहे हैं, जिसमें पूरे पौधे की हरियाली साफ झलकती है। इनका भी ट्रेंड देखा जा रहा है।

वुडन स्टैंड

वुडन स्टैंड के भीतर प्लांटर्स रखकर सिर्फ उसकी ग्रीनरी को दिखा सकते हैं। यह कम स्पेस घेरते हैं और रस्टिक लुक देते हैं। इनके भीतर 6 से 10 प्लांटर्स तक रखे जा सकते हैं। इनके ऊपर वॉटर प्रूफिंग कोटिंग होती है।

प्लांटर शो केस

प्लांटर को यूं तो अलग-अलग जगह रख सकते हैं लेकिन यदि कोई कॉनर ढेर सारे प्लांटर्स से सजाना है तो उसके लिए प्लांटर्स शो केस भी आए गए हैं, जिसमें अलग-अलग आकार के प्लांट्स को न सिर्फ रख सकते हैं बल्कि हैंग भी कर सकते हैं। इनमें लाइटिंग की भी व्यवस्था रहती है।

प्लांटर्स बढ़ाते हैं खूबसूरती

टीरियर डेकोरेशन में प्लांटर्स का ट्रेंड काफी बढ़ा है। अब इंटीरियर वर्क के साथ ही प्लांटर्स की लोकेशन तय कर दी जाती है। फर्नीचर व कलर थीम के मुताबिक प्लांटर्स का चयन किया जाता है। यह तमाम तरह के आर्टिफिशियल सामान के बीच रियल वाली फीलिंग देता है। हरियाली से न सिर्फ घर के भीतर की खूबसूरती बढ़ती है बल्कि यह प्लांट्स हवा को भी क्लीन रखने में मदद करते हैं। -केनी ओबेराय, इंटीरियर डिजाइनर

भोपाल में इंडोर प्लांट्स लगाने का चलन बढ़ रहा है। यही वजह है कि हमने पूरी तरह से प्लांटर्स व गार्डन फर्नीचर पर बेस्ड स्टोर शुरू किया है। प्लांट्स के सैकड़ों डिजाइन्स हमारे पास हैं। इंडोर प्लांट हो या आउटडोर प्लांट्स सभी के लिए नए-नए डिजाइन्स लेकर आए हैं। कई लोग इंटरनेट से प्लांटर का डिजाइन लेकर आते हैं तो हम उनकी पसंद का प्लांटर व स्टैंड कस्टमाइज्ड करके देते हैं। -मन्नू कुमार, स्टोर मैनेजर, अविरा प्लांटर्स

संबंधित खबरें...

Back to top button