Shivani Gupta
22 Sep 2025
ईटानगर/त्रिपुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि कांग्रेस सरकारों ने वर्षों तक नॉर्थ ईस्ट को नजरअंदाज किया, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे विकास की प्राथमिकता बनाया। अरुणाचल के बाद पीएम त्रिपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के पुनर्विकास कार्यों का उद्घाटन किया और पूजा-अर्चना की।
ईटानगर में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के लिए वोट और सीटों से ज्यादा देश का विकास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने अरुणाचल को भुला दिया था, लेकिन हमारी प्रेरणा नेशन फर्स्ट है।" उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के आठों राज्यों को अष्टलक्ष्मी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अरुणाचल को कांग्रेस की तुलना में 16 गुना ज्यादा धनराशि दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को अपनी पहचान बनाया। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री 800 से ज्यादा बार नॉर्थ ईस्ट का दौरा कर चुके हैं और खुद वे 70 से अधिक बार यहां आ चुके हैं। उन्होंने कहा, सरकार दिल्ली में बैठकर नहीं चलेगी, अधिकारी और मंत्री यहां आकर रात रुकेंगे और लोगों से जुड़ेंगे।'
पीएम ने कहा कि अरुणाचल का हर व्यक्ति शौर्य और साहस का प्रतीक है। उन्होंने तवांग मठ और स्वर्ण पगोडा का जिक्र करते हुए कहा कि यह भूमि शांति और मां भारती के गौरव का प्रतीक है। नवरात्र के पहले दिन उन्होंने मां शैलपुत्री को नमन करते हुए अरुणाचल को विकास की नई सौगातें दीं।
अरुणाचल के बाद प्रधानमंत्री त्रिपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने 524 साल पुराने माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का पुनर्विकास कार्य का उद्घाटन किया। PRASAD (Pilgrimage Rejuvenation and Spirituality Augmentation Drive) योजना के तहत मंदिर का पुनर्निर्माण 52 करोड़ रुपए की लागत से किया गया, जिसमें 7 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने दिए।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बताया कि मंदिर परिसर में नया प्रवेश द्वार और तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। यह शक्तिपीठ कोलकाता के कालीघाट और गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर के बाद पूर्वी भारत का तीसरा प्रमुख तीर्थस्थल है। प्रधानमंत्री ने यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने कहा कि नेक नीयत और ईमानदारी से किए गए प्रयासों के परिणाम साफ दिखते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नॉर्थ ईस्ट की दिल और दिल्ली, दोनों की दूरी खत्म कर विकास को तेज रफ्तार दी है।