ताजा खबरराष्ट्रीय

नोएडा सेक्टर-18 की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, रस्‍सी के सहारे जान बचाते दिखे लोग

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-18 स्थित कृष्ण अपरा प्लाजा में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड के बाद बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। अग्निकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग खिड़कियों से रस्सियों के सहारे उतरकर जान बचाते नजर आए।

बेसमेंट से शुरू हुई आग, दूसरी मंजिल तक पहुंची

दरअसल, यह आग बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी, जो तेजी से फैलते हुए पहले और दूसरे फ्लोर तक पहुंच गई। घटना के बाद मार्केट में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को रस्सियों के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरते और कुछ को खिड़की से कूदते हुए देखा जा सकता है।

7 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं। दमकलकर्मियों ने कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, लेकिन कई लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत हुई। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत नाजुक है। सभी घायलों को सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन ने इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू, CM बोले – नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम

संबंधित खबरें...

Back to top button