ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल से गायब अफगानी छात्र का अब तक नहीं मिला सुराग, सोशल मीडिया से मिले कश्मीर और दिल्ली में होने के संकेत

भोपाल। दो महीने से लापता अफगान नागरिक सैयद राशिद सादत (24) का अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि, पुलिस को उसके सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनसे संकेत मिल रहे हैं कि वह हाल ही में कश्मीर और दिल्ली में मौजूद था।

सोशल मीडिया पोस्ट से मिले सुराग

सैयद राशिद ने 28 फरवरी को अपने फेसबुक अकाउंट पर कश्मीर में घूमते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिससे पता चलता है कि वह उस समय कश्मीर में था। इसके बाद, 1 मार्च को उसने दिल्ली से एक पोस्ट साझा की, जिससे संकेत मिलता है कि वह वहां भी मौजूद था। पुलिस अब इन पोस्ट्स के आधार पर उसकी तलाश कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इन शहरों में कब और कितने समय तक रहा।

भोपाल में अवैध रूप से रह रहा था

जानकारी के अनुसार, सैयद राशिद भोपाल के कोलार इलाके में स्थित सागर ग्रीन हिल्स अमरनाथ कॉलोनी में रह रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि  जनवरी 2025 के बाद से उसे इस इलाके में नहीं देखा गया। जब पुलिस ने उसकी जांच शुरू की, तो यह पता चला कि उसका वीजा 25 मार्च 2024 को समाप्त हो चुका था, जिसके बाद वह भारत में अवैध रूप से रह रहा था।

भोपाल पुलिस ने दर्ज किया मामला

सैयद राशिद के वीजा समाप्त होने के बावजूद भारत में अवैध रूप से रहने के मामले में भोपाल पुलिस ने 1 मार्च को कोलार थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अब उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है और सोशल मीडिया गतिविधियों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर के ‘द लेगेसी अपार्टमेंट’ में ब्लास्ट : महिला समेत दो लोग झुलसे, इमारत में आईं दरारें; दो लिफ्ट भी टूटीं, पुलिस कर रही जांच

संबंधित खबरें...

Back to top button