
वाराणसी। उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी का कार्ड देने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं। यहां पूजा-पाठ और भगवान शिव को कार्ड अर्पित करने के बाद नीता अंबानी वाराणसी के मशहूर चाट की दुकान पर गईं। वहीं बैठकर बनारस की टमाटर चाट और आलू टिक्की का स्वाद चखा। बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी के लिए बाबा काशी विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लेने सोमवार को नीता अंबानी बनारस पहुंचीं थीं। वहां काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद वो काशी चाट भंडार पहुंचीं। इससे पहले नीता अंबानी ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। नीता ने कहा कि बेटे अनंत और राधिका का एक फंक्शन काशी में जरूर करना चाहूंगी और उनके साथ जरूर काशी आऊंगी। नीता अंबानी ने कहा, हमारे परिवार सहित पूरे देश पर महादेव का आशीर्वाद सदा बना रहे।