Shivani Gupta
17 Sep 2025
धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को मध्य प्रदेश के धार जिले में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी और देश की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा, "ये नया भारत है, ये परमाणु धमकी से नहीं डरता। ये घर में घुसकर मारता है।"
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए बताया कि हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति और देशभक्ति का संदेश भी साझा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार जिले के बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने खुली जीप में जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, धार की धरती पराक्रम की धरती है। मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं। हर पल देश के लिए समर्पित रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत एक क्लिक में राशि ट्रांसफर कर लोगों को लाभान्वित भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ तगड़ी चेतावनी देते हुए कहा, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के जरिये हमने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की विरासत और पराक्रम हमें हमेशा राष्ट्र की सुरक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता। यह देश अपने अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए किसी भी स्थिति में तैयार है। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा हैदराबाद के एकीकरण का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार भारतीय सेना ने अत्याचारों से लोगों को मुक्त कराकर भारत का गौरव बढ़ाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने धार में देश का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, विश्वकर्मा जयंती के दिन देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां हुआ है। यह परियोजना भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देगी। इससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ धार के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों के लिए है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज का यह आयोजन नारी शक्ति को समर्पित है। हम हर क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये कार्यक्रम देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यहां से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ हो रहा है।देशभर में अलग अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गुंज पहले से ही सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्य प्रदेश संस्करण भी प्रारंभ हो रहा है। ये अभियान धार समेत मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा।