
तमिलनाडु के तिरुपुर में एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली। 27 वर्षीय रिधान्या ने कीटनाशक की गोलियां खाने के बाद अपनी कार में दम तोड़ दिया। रिधान्या की शादी अप्रैल में कविनकुमार से हुई थी, जिसमें दहेज के रूप में 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 लाख रुपए की वोल्वो कार दी गई थी।
आत्महत्या से पहले पिता से मांगी माफी
आत्महत्या से पहले रिधान्या ने अपने पिता से माफी मांगते हुए सात व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज छोड़े, जिसमें दावा किया गया कि वह दहेज के लिए कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने को नहीं सह पा रही है। ऑडियो में उसने कहा कि कविन और उसके माता-पिता ने उसकी शादी उससे करवाने की साजिश रची थी और वह उनकी रोजाना की मानसिक यातनाओं को अब नहीं सह पा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
रविवार को रिधान्या मोंडीपलायम में मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थी और रास्ते में उसने कार रोककर कीटनाशक गोलियां खा लीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कविन कुमार, उसके पिता ईश्वरमूर्ति और मां चित्रादेवी को गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच जारी है।
परिवार कर रहा न्याय की मांग
रिधान्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके रिश्तेदार न्याय की मांग करते हुए बाहर जमा हो गए और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- नर्मदापुरम में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, चोरी के लिए माफी मांगता रहा पीड़ित, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज