Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
तमिलनाडु के तिरुपुर में एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली। 27 वर्षीय रिधान्या ने कीटनाशक की गोलियां खाने के बाद अपनी कार में दम तोड़ दिया। रिधान्या की शादी अप्रैल में कविनकुमार से हुई थी, जिसमें दहेज के रूप में 800 ग्राम सोने के आभूषण और 70 लाख रुपए की वोल्वो कार दी गई थी।
आत्महत्या से पहले रिधान्या ने अपने पिता से माफी मांगते हुए सात व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज छोड़े, जिसमें दावा किया गया कि वह दहेज के लिए कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने को नहीं सह पा रही है। ऑडियो में उसने कहा कि कविन और उसके माता-पिता ने उसकी शादी उससे करवाने की साजिश रची थी और वह उनकी रोजाना की मानसिक यातनाओं को अब नहीं सह पा रही है।
रविवार को रिधान्या मोंडीपलायम में मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली थी और रास्ते में उसने कार रोककर कीटनाशक गोलियां खा लीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कविन कुमार, उसके पिता ईश्वरमूर्ति और मां चित्रादेवी को गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच जारी है।
रिधान्या के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके रिश्तेदार न्याय की मांग करते हुए बाहर जमा हो गए और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।