
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। कुछ दिन पहले उन्हें एक तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करने की वजह से फैंस की नाराजगी देखने को मिली थी। वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्म राम सेतु के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
ऐसा क्या है फिल्म के पोस्टर में?
हाल ही में फिल्म ‘राम सेतु’ का एक पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और एक अन्य शख्स नजर आ रहा है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार अपने हाथ में जलती हुई मशाल पकड़े हुए हैं और जैकलीन टॉर्च पकड़ी हुई हैं। पोस्टर को देखकर लगता है कि वे लोग किसी चीज की तलाश कर रहे हैं।
A glimpse into the world of #RamSetu.
In cinemas Diwali, 2022. pic.twitter.com/uZ9vIBFB9Z
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 28, 2022
इस पोस्टर में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक ऐसी खामी निकाली है जिसके बाद से एक्टर का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। लोगों को इस पोस्टर का लॉजिक समझ नहीं आ रहा है। यूजर्स का कहना है अक्षय ने मशाल क्यों पकड़ी हुई है जब जैकलीन के हाथ में टॉर्च है। इस पोस्टर पर लोग चुटकी ले रहे हैं।
यूजर ने लिखा- जैकलीन के पास बैटरी से ऑपरेट होने वाला टॉर्च है तब भी अक्षय मशाल लेकर चल रहे हैं। ये तस्वीर डायरेक्शन की बारीकियों को बताती है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरूचा नजर आएंगे।
ऐड पर हुआ था विवाद
अक्षय को इससे पहले पान मसाला के विज्ञापन की वजह से खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी। लोगों ने उनका पुराना वीडियो (जिसमें वह कभी इस तरह की चीजों का विज्ञापन न करने की बात कर रहे हैं) शेयर कर उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई थी।
ये भी पढ़ें- T-Series: जावेद अली का रोमांटिक गाना ‘पहली बार’ हुआ रिलीज, इस शानदार लोकेशन पर हुआ है शूट
बुरी तरह फ्लॉप हुई थी अक्षय की पिछली फिल्म
अक्षय की पिछली फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था लेकिन रिलीज होते ही इसने द कश्मीर फाइल्स के सामने घुटने टेक दिए। इस फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई की थी। अक्षय (Akshay Kumar) की पृथ्वीराज भी पाइपलाइन में है।