Aakash Waghmare
29 Oct 2025
Priyanshi Soni
28 Oct 2025
Priyanshi Soni
28 Oct 2025
काठमांडू। नेपाल के सोलुखुम्बु जिले के एवरेस्ट (सगरमाथा) बेस कैंप के लोबुचे क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर लुकला में फंसे विदेशी पर्यटकों को लेने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन लोबुचे हेलीपैड पर उतरते समय बर्फ में फिसल गया। हेलीकॉप्टर में केवल पायलट विवेक खड़का सवार थे। जो सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि मंगलवार से ही एवरेस्ट क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है। इसी बीच पुलिस ने पर्यटकों को बाहर न निकलने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
डीएसपी मनोजित कुंवर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में आग लगी हुई थी और वह उलटा पड़ा था। वहीं, सगरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष लामाकाजी शेर्पा के अनुसार, दिङबोचे से ऊपर के इलाकों में घना हिमपात हो रहा है, जबकि नीचे बारिश जारी है। खराब मौसम के कारण सभी पर्यटक होटल के अंदर ही हैं और बाहर निकलना संभव नहीं है। वर्तमान में इस क्षेत्र में तीन हजार से अधिक विदेशी पर्यटक मौजूद हैं। सोमवार को ही करीब 800 विदेशी पर्यटक काठमांडू से लुक्ला पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, भारी बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो गए हैं और दृश्यता भी काफी कम हो गई है, जिससे पर्यटकों के रास्ता भटकने का खतरा बढ़ गया है। इसी वजह से सोलुखुम्बु जिला प्रशासन कार्यालय ने पर्यटकों से अपनी यात्रा फिलहाल स्थगित करने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
अक्टूबर में चीन के राष्ट्रीय अवकाश के दौरान आए भीषण बर्फीले तूफान के बाद माउंट एवरेस्ट पर हालात काफी खराब हो गए हैं। भारी बर्फबारी और बर्फीली परिस्थितियों के कारण सैकड़ों पर्यटक कई दिनों तक एवरेस्ट पर फंसे रहे। इन परिस्थितियों को देखते हुए, नेपाल के साथ-साथ चीन ने भी तिब्बत क्षेत्र में स्थित लोकप्रिय पर्वतारोहण स्थल झुंफेंग पीक को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।