ताजा खबरराष्ट्रीय

सरकार बनाने की कवायद तेज… NDA ने मोदी को संसदीय दल का नेता चुना, राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग की

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। पीएम आवास में हुई NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया।

राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल की सिफारिश पर बुधवार को 17वीं लोकसभा को भंग कर दिया। राष्ट्रपति भवन के अनुसार, बुधवार को हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति को वर्तमान लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी थी। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि, राष्ट्रपति ने 5 जून, 2024 को मंत्रिमंडल की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है और संविधान के अनुच्छेद 85 के खंड (2) के उप-खंड (बी) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होना था। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंप दिया, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने को कहा।

सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है NDA

NDA आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। इसके लिए एनडीए के सभी दलों के नेता शाम 7:45 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। यह फैसला NDA की पहली बैठक में लिया गया।

NDA की बैठक में शामिल नेता

पीएम मोदी के साथ NDA नेताओं की बैठक खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ NDA के नेताओं की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में चंद्रबाबू नायडू, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण, अनुप्रिया पटेल, प्रफुल पटेल, चिराग पासवान, कुमारस्वामी, चिराग पासवान और जयंत चौधरी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। इसके साथ ही एनडीए के सभी दलों ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को समर्थन पत्र सौंप दिया है।

NDA की बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता हुए शामिल

  • नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
  • जे.पी. नड्डा, भाजपा अध्यक्ष
  • राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री
  • अमित शाह, गृहमंत्री
  • चंद्रबाबू नायडू, TDP
  • नीतीश कुमार, JDU
  • एकनाथ शिंदे, SHS
  • एच.डी. कुमारस्वामी, JD(S)
  • चिराग पासवान, LGP (RV)
  • जीतन राम मांझी, HAM
  • पवन कल्याण, JSP
  • सुनील तटकरे, राकांपा
  • अनुप्रिया पटेल, AD(S)
  • जयन्त चौधरी, RLD
  • प्रफुल्ल पटेल, NCP
  • प्रमोद बोरो, UPPAL
  • अतुल बोरा, AGP
  • इंद्रा हैंग सुब्बा, SKM
  • सुदेश महतो, AJSU
  • राजीव रंजन सिंह, JDU
  • संजय झा, JDU

पीएम मोदी के नाम होगा नया रिकॉर्ड

भाजपा को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। पीएम मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही उनके नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है।

2014 और 2019 में मिला था BJP को बहुमत

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है, ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था।

ऐसे ही पाॅडकास्ट सुनने peoplesupdate.com के youtube channel पर जाएं.. फिलहाल सुनिए ये रोचक पॉडकास्ट ……

 

ये भी पढ़ें – तीसरी बार NDA सरकार! 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश, 8 जून को तीसरी बार PM पद की शपथ ले सकते हैं मोदी

संबंधित खबरें...

Back to top button