ताजा खबरराष्ट्रीय

तीसरी बार NDA सरकार! 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश, 8 जून को तीसरी बार PM पद की शपथ ले सकते हैं मोदी

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसे लेकर तैयारियों पर मंथन तेज हो गया है। नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है। 7 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में NDA के सभी सांसदों की बैठक होगी।

पीएम मोदी के नाम होगा नया रिकॉर्ड

भाजपा को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। पीएम मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही उनके नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है।

आज शाम 4 बजे एनडीए की बैठक

दिल्ली में आज शाम 4 बजे NDA के घटकदलों की बैठक होगी। इसमें जदयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य नेता शामिल होंगे। PM मोदी ने दोनों को कल फोन कर बैठक में शामिल होने को कहा था। एनडीए के सहयोगियों से बातचीत के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इसमें सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की रूपरेखा पर चर्चा होगी।

राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपेंगे पीएम मोदी

NDA की बैठक के बाद सभी सहयोगी दल आज ही PM मोदी के पक्ष में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को समर्थन पत्र सौंप सकते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और फिर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

2014 और 2019 में मिला था BJP को बहुमत

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है, ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था।

17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश

दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास पर बुधवार (5 जून) को मंत्री परिषद की बैठक हो रही है। इससे पहले मंत्रिमंडल की हुई बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई। यह मोदी 2.0 की कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक थी। मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ें- NDA सरकार का जोर भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने पर रहेगा, पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की तारीफ की

संबंधित खबरें...

Back to top button