ताजा खबरराष्ट्रीय

वक्फ बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा, पुलिसकर्मियों के गाड़ी को लगाई आग, पत्थरबाजी की, आज से कानून लागू

पूरे देश में वक्फ कानून को लेकर विरोध जारी है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में इसे लेकर हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन मुस्लिम समुदाय द्वारा किया जा रहा है। 

प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर हमला 

प्रदर्शन के दौरान अन्य गाड़ियों के साथ पुलिस की गाड़ियों को भी जला दिया गया। जब पुलिस वालों ने प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। फिर उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। अब पूरे इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात लिए गए है। 

वक्फ संशोधन बिल को पास होने के बाद से अब तक सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

 वक्फ बिल का नोटिफिकेशन जारी 

केंद्र सरकार ने अधिसूचना में कहा है कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की धारा 1 की उप-धारा (2) में दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए वह 8 अप्रैल 2025 की तारीख तय करती है, जिस दिन से इस कानून के नियम लागू होंगे।

ये भी पढ़ें- Jaipur Blast Case : 4 आतंकियों को उम्रकैद, धमाकों में 71 लोगों की हुई थी मौत; 17 साल चला केस

संबंधित खबरें...

Back to top button