
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर एफआईआर के आदेश दिए हैं। इसका कारण अमेजन पर बिक रहे चॉकलेट रैपर, फेस मास्क, सेरेमिक मग, कपड़ों और जूतों तक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपा होना है।
डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अमेजन के खिलाफ एफआईआर की जाएगी, इसके लिए डीजीपी को निर्देश दिए गए है। साथ ही कहा कि राष्ट्र का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजन -फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स कंपनी को अपनी साइट और स्क्रीन से नशीली वस्तुओं और घातक चीजों को लेकर कार्रवाई की थी।
ये भी पढ़ें: MP Corona Update : भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 2024 नए केस, इंदौर के 21 मरीजों में BA.2 वैरिएंट मिला
प्रोडक्ट पर राष्ट्रीय ध्वज छपा हुआ है
दरअसल, 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के मौके ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन ने कई प्रोडक्ट जैसे चॉकलेट रैपर, चाबी की रिंग, फेस मास्क, सेरेमिक मग, टी शर्ट, जूतों और कपड़ों पर सेल शुरू की थी। जिस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपा हुआ है। जिसका भारतीयों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
215 कैदियों की सजा की गई माफ
मध्यप्रदेश में उम्रकैद की सजा से दंडित किए गए कैदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अच्छे आचरण के चलते रिहा किया जाएगा। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आजीवन कारावास की सजा से दंडित 215 कैदियों को रिहा किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें अच्छे आचरण के कारण 210 पुरुष और 05 महिला कैदियों की शेष सजा माफ की गई है।