Naresh Bhagoria
5 Dec 2025
Aakash Waghmare
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
मुंबई के आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस में मंगलवार रात एक बड़ा विवाद हो गया। शिवसेना (शिंदे गुट) के बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी से मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चश्मदीदों के मुताबिक, विधायक गायकवाड़ को परोसी गई दाल की गुणवत्ता बेहद खराब थी। खाना खाते ही उन्होंने उसे थूका और फिर नाराज होकर कैंटीन पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ के साथ हाथापाई की।
बुधवार को विधायक संजय गायकवाड़ ने अपने बयान में कहा कि रात करीब साढ़े 9 बजे मैंने दाल-चावल का ऑर्डर दिया। पहला निवाला ही गंदा लगा, दूसरा खाते ही उल्टी हो गई। दाल सड़ी हुई थी और उसमें बदबू आ रही थी। उन्होंने कहा कि वे पहले भी कई बार कैंटीन स्टाफ को ताजा खाना देने की बात कह चुके थे, लेकिन सुधार नहीं हुआ।
गायकवाड़ ने कहा कि जब कोई हिंदी, मराठी या अंग्रेजी में नहीं समझता तो शिवसेना की स्टाइल में समझाना पड़ता है। चार साल में कई बार शिकायत की, कोई फर्क नहीं पड़ा। इसलिए अब यही तरीका अपनाया।
विधायक ने साफ कहा – मैं जनप्रतिनिधि हूं। जब कोई लोकतांत्रिक भाषा नहीं समझता, तो मुझे इसी भाषा में समझाना पड़ता है। दोबारा ऐसा करेंगे तो फिर पिटूंगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मारपीट करते समय उन्होंने यह नहीं देखा कि कर्मचारी मराठी है या हिंदी भाषी।
इस मामले पर अभी तक शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और विधायक की आलोचना भी हो रही है।