Aakash Waghmare
19 Jan 2026
मुंबई। मुंबई के चर्चगेट स्थित आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस की कैंटीन को खराब खाना परोसने के आरोप में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने नोटिस जारी कर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है। FDA अधिकारियों ने कैंटीन से पनीर, चटनी, दाल और तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। रिपोर्ट 14 दिन में आएगी, तब तक कैंटीन बंद रहेगी। यह कार्रवाई शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की शिकायत पर की गई।
8 जुलाई की रात विधायक संजय गायकवाड़ ने दावा किया कि कैंटीन में परोसी गई दाल बेहद खराब थी। उन्होंने खाना स्टाफ को सूंघने को दिया और इसके बाद एक कर्मचारी की सरेआम पिटाई कर दी। यह पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया जो 9 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में विधायक एक कर्मचारी को थप्पड़ मारते हैं, फिर लगातार चार-पांच घूंसे भी जड़ते हैं। बीच-बचाव करने आए दूसरे कर्मचारी के कॉलर को भी पकड़ा जाता है।
मारपीट का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…
विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा, “मैं जनप्रतिनिधि हूं, अगर कोई बार-बार समझाने के बाद भी नहीं सुधरता, तो शिवसेना स्टाइल में जवाब देना पड़ता है। मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। दोबारा ऐसा होगा तो फिर पिटाई करूंगा।”
महाराष्ट्र विधान परिषद में यह मामला जोरशोर से उठा। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, “इस तरह का आचरण अस्वीकार्य है और इससे सभी विधायकों की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। अध्यक्ष और स्पीकर को इस पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
शिवसेना (UBT) के विधायकों ने सदन में कहा कि इस तरह की घटनाओं से सरकार और मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान हो रहा है। वहीं, उद्धव ठाकरे ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, “क्या यह मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश है? उन्हें सतर्क रहना चाहिए।”
FDA ने ‘अजंता कैटरर्स’ का लाइसेंस निलंबित कर दिया है, जो विधायक गेस्ट हाउस की कैंटीन चला रही थी। जांच में पाया गया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 और FSS नियम 2011 का उल्लंघन किया गया है। आदेश में 10 जुलाई से खाद्य सेवा रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
2024 में राहुल गांधी की टिप्पणी पर उन्होंने कहा था कि जो उनकी जबान काटकर लाएगा, उसे ₹11 लाख दूंगा।
1987 में एक बाघ मारने और उसका दांत पहनने की बात कबूली, जिस पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ।
एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिसकर्मी उनकी गाड़ी साफ कर रहा था। इसे लेकर भी खूब बवाल हुआ।