ताजा खबरराष्ट्रीय

NCB और गुजरात ATS का बड़ा एक्शन, समुद्री तट पर 80 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया (NCB) और गुजरात एटीएस की टीम ने रविवार को ज्वांइट ऑपरेशन में ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी है। संयुक्त अभियान में इंडियन कोस्ट गार्ड ने गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री बॉर्डर लाइन के पास लगभग 80 किलोग्राम ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है। खुफिया इनपुट के आधार पर पिछले कुछ दिनों से एजेंसियों की ओर से ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

600 करोड़ रुपए बताई जा रही कीमत

इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “गुजरात एटीएस और एनसीबी की ओर से समुद्र में रात भर किए गए ऑपरेशन में वेस्ट अरेबियन सी में पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है, जिसमें 14 पाकिस्तानी क्रू मेंबर सवार थे। उनके पास से 80 किलो ड्रग्स पकड़ी गई, जिसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रुपए बताई जा रही है।”

मार्च में भी चलाया था ऑपरेशन

इससे पहले भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन में 12 मार्च को जानकारी दी थी कि, उन्होंने ड्रग्स के 60 पैकेट ले जा रही एक नाव को जब्त कर लिया था। जहाज पर सवार छह पाकिस्तानी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। भारतीय तटरक्षक बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास अरब सागर में एक संयुक्त अभियान चलाया गया था।

फरवरी में पकड़ी गई थी सबसे बड़ी खेप

अरब सागर में एजेंसियों द्वारा 26 फरवरी को भी ऑपरेशन चलाया गया था। एनसीबी और भारतीय नौसेना ने गुजरात तट के पास ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की थी। पोरबंदर तट से पांच पाकिस्तानी नागरिकों को चरस सहित 3,300 किलोग्राम नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया था। जिसकी कीमत 1000 करोड़ रुपए से अधिक की थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारतीय नौसेना और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते के एक संयुक्त अभियान में हिंद महासागर में तट से लगभग 60 समुद्री मील दूर यह ऑपरेशन चलाया गया।

ये भी पढ़ें- MP एटीएस की गुजरात में कारवाई, 360 गन बैरल किए जब्त, तस्कर की निशानदेही पर मारे छापे

संबंधित खबरें...

Back to top button