मप्र की राजनीति में हर पल कुछ नया देखने को मिला है। इसी बीच सीधी की भाजपा सांसद रीति पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सांसद वीडियो में हरियाणवी गाने 'घुंघरू टूट जाएगा' पर ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि यह ठुमके उन्होंने अपने भतीजे की हल्दी की रस्म में लगाए। ऐसा ही डांस वीडियो पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह का हुआ था।
https://twitter.com/psamachar1/status/1497143708285747204?t=1Bepsgkq14rkl10j6FYM5Q&s=08
हल्दी रस्म में सांसद पाठक ने किया डांस
दरअसल, रीति पाठक सीधी-सिंगरौली की सांसद हैं। सिंगरौली में सांसद पाठक के भतीजे की शादी थी। शादी समारोह में हल्दी की रस्म के आयोजन में 2 महिलाओं के सांसद रीति पाठक ने स्टेज पर डांस किया। जब इसका वीडियो बनाया जा रहा था तो रीति पाठक भी कुछ पल के लिए ठहर गई थी। हालांकि, बाद में महिलाओं ने उनसे स्टेज पर डांस जारी रखने की अपील की। इसके बाद रीति फिर स्टेज पर ठुमके लगाने लगीं। उनके डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: BSP विधायक रामबाई ने भांजे की शादी में ‘मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैंया दीवाने’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
विधायक रामबाई का भी डांस वीडियो हुआ था वायरल
इस प्रकार से दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह डांस वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में विधायक रामबाई सिंह ने अपने भांजे की शादी में जमकर डांस किया। विधायक ने स्टेज पर ही ‘मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैंया दीवाने’ गाने पर डांस किया, उनके डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उनके इस डांस की खूब चर्चा हो रही है।
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…