मध्य प्रदेश

MP के कटनी में बड़ा हादसा : अंडरग्राउंड टनल धंसने से 9 मजदूर दबे, 7 को बचाया गया; रेस्क्यू जारी

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। कटनी जिले में नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई है, हादसे में टनल में काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। स्थानीय प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने 7 मजदूरों को को सुरक्षित निकाल लिया है। बाकी दो मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

सीएम शिवराज ने ली जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्लीमनाबाद में हुई घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कटनी के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में घायल श्रमिकों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा व अन्य आला अधिकारी भी वल्लभ भवन (मंत्रालय) में सिचुएशन रूम से बचाव कार्य को मॉनिटर कर रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा?

स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना के तहत नर्मदा नदी के दाएं तट पर टनल बनाने का काम चल रहा है। नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध से बाणसागर तक अंडरग्राउंड टनल का निर्माण किया जा रहा है। इसी टनल के निर्माण के दौरान हादसा हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडेय समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। वहीं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कटनी से SDRF की टीम पहुंच गई है।

अस्पताल ले जाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि मजदूर करीब 9 मीटर नीचे दबे हैं। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को तैनात किया गया है। घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कटनी जिला अस्पताल ले जाने में देर नहीं हो इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल-रीवा यात्रियों को बड़ी सौगात; रानी-कमलापति साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन, जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर को दिखाई हरी झंडी

संबंधित खबरें...

Back to top button