
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 51 हजार 211 टेस्ट किए गए, जिसमें से 259 पॉजीटिव केस सामने आए हैं। भोपाल में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि 631 लोग ठीक हुए हैं। इंदौर में 42 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं भोपाल में 36 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 259 नए केस आए हैं जबकि 631 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 3,121 हैं।
प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.51% और रिकवरी रेट 97.80% है। प्रदेश में कल कोरोना के 51,272 टेस्ट किए गए।#CoronaUpdate #MPFightsCorona pic.twitter.com/OGPj2dAAFb
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 2, 2022
संक्रमण दर 0.51%
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.51% और रिकवरी रेट 97.80% है। पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं मिला। प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 748 है।
इन जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला
प्रदेश में मंगलवार को 14 जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला है। जिसमें भिंड, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, धार, खंडवा, मंदसौर, निवाड़ी, रतलाम, रीवा, सागर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ शामिल हैं। वहीं बुरहानपुर जिले में कोई एक्टिव केस भी नहीं है।
ये भी पढ़ें : नहीं रहे फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे, पिछले हफ्ते लिखा था ये आखिरी लेख