
भोपाल। भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते हालातों के बीच एक बड़ा साइबर हमला सामने आया है। शनिवार सुबह मध्यप्रदेश बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया। दावा किया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान से जुड़े हैकर ग्रुप ने किया है। वहीं, बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई, हालांकि वहां हैकर्स पूरी तरह सफल नहीं हो पाए।
वेबसाइट पर दिखा पाकिस्तान ऑपरेशन
शनिवार सुबह जब कुछ यूजर्स ने मध्यप्रदेश बीजेपी की वेबसाइट विजिट की तो वहां पाकिस्तान ऑपरेशन का नाम लिखा हुआ आ रहा थाहैक की गई वेबसाइट पर ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ का जिक्र प्रॉमिनेंटली दिखा।
इस ऑपरेशन का नाम अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘शीशे से बनी मजबूत दीवार’। इस ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान की तरफ से भी बयान सामने आया था।
15-20 मिनट में वेबसाइट रिस्टोर
बीजेपी के आईटी सेल को जैसे ही वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली, तुरंत तकनीकी टीम को इसे रिस्टोर करने में लगा दिया गया। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पुष्टि की कि वेबसाइट को कुछ ही मिनटों में रिस्टोर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह हमें वेबसाइट हैक होने की सूचना मिली थी। आईटी टीम ने तेजी से एक्शन लेते हुए साइट को रिस्टोर किया। हालांकि अब भी वेबसाइट खोलने पर ERROR या 404 पेज नॉट फाउंड का मैसेज आ रहा है।
राष्ट्रीय वेबसाइट भी निशाने पर
बीजेपी सूत्रों के अनुसार हैकरों ने पार्टी की राष्ट्रीय वेबसाइट www.bjp.org को भी टारगेट करने की कोशिश की। हालांकि इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है। जब यूजर्स ने वेबसाइट को एक्सेस करने की कोशिश की तो प्लीज ट्राय अगेन – 404 का संदेश दिखाई दिया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि राष्ट्रीय साइट भी कुछ समय के लिए प्रभावित रही है।
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE : भारत-पाक तनाव के बीच बन रहे जंग के हालातों की जानकारी