Shivani Gupta
20 Oct 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को भारी हंगामे के बाद कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। सत्र के चौथे दिन सदन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर अपना जवाब पेश किया। सीएम ने कहा कि, कमलनाथ सरकार ने 165 दिनों में 450 से ज्यादा आईएएस अफसरों के तबादले किए। जिसने ज्यादा पैसा दिया उसका ताबादला किया।
सीएम ने कहा, कमलनाथ सरकार ने 165 दिनों में 450 से ज्यादा आईएएस अफसरों के तबादले किए। जिसने ज्यादा पैसा दिया उसका ताबादला किया। वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था। मप्र के इतिहास में पदों की बंदरबांट की गई। अभी इसकी जांच चल रही है।
ओएसडी और सीएम के ऑडियो को किसने नहीं सुना। हमारी सरकार में तय था कि सिंचाई परियोजना में एमएस एवं जीआई पाइप बिछाए जाएंगे। लेकिन ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए संदिग्ध गुणवत्ता की जीआरपी पाइप लाइन लगाने का प्रावधान किया। किसानों के खेत में पानी नहीं जा रहा था। हमने सरकार आते ही घटिया पाइप लगाने का काम रोक कर दोबारा काम शुरू कराया।
सीएम ने कहा- कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में आई, मुझे उम्मीद थी कि वो ढंग से काम करेगी। वचन निभाएगी। लेकिन सत्ता में आने पर उन्होंने वचन नहीं निभाया। उन्होंने आगे कहा कि, मेरे हेलिकॉप्टर से जाने पर सवाल उठ रहे थे। मैं कमलनाथ जी तो हूं नहीं कि हेलिकॉप्टर से चलता हूं। मैं सीएम नहीं था तो कार से जाता था।
सीएम ने कहा, कमलनाथ सरकार ने इस्तीफा देने के पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन देने 63 करोड़ का सौदा कर डाला। छिंदवाड़ा में कॉम्प्लेक्स बनाने में घोटाला किया, उद्योगपतियों पर दबाव डाला गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की 80 दुकानें आपने तुड़वा दीं। हमारे एक नहीं अनेकों कार्यकर्ताओं पर केस लादे गए। हमने गुंडों, दबंगों और माफियाओं पर कार्रवाई की। सदन में सीएम ने कहा- गुंडे, माफिया और जनता की जिंदगी से खेलने वाले नहीं बचेंगे।
सीएम ने कहा कि- राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि 10 दिनों में कर्ज माफी कर दी जाएगी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया। रंग-बिरंगे फार्म, निजी और सरकारी बैंकों में भेद जैसे अलग-अलग उपायों से किसानों को उलझाया गया।
जब तक कांग्रेस की सरकार थी बैगा, सहरिया, भारिया सहित अन्य जनजातीय समुदाय के पात्र हितग्राहियों के खातों में राशि नहीं पहुंची थी। कांग्रेस ने जनजातीय समुदाय के साथ भी धोखा किया। मध्यप्रदेश की धरती पर जनजातीय समाज के कल्याण के लिए पेसा एक्ट लागू करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया, कांग्रेस ने केवल झुनझुना पकड़ाने, छल करने का काम किया।
यदि कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण और प्रदेश के विकास के लिए कार्य किया होता, तो उनकी ही सरकार के मंत्री उन्हें छोड़कर हमारे साथ ना आते। हमारे पास आए साथियों का फैसला सही था और जनता ने उन्हें उपचुनाव में भारी बहुमत से फिर से निर्वाचित किया।
इससे पहले बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर रात 1 बजे तक चर्चा हुई। अविश्वास पर चर्चा के बीच कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तीखे आरोपों से सरकार पर खूब हमले किए। फिजूलखर्ची और कानून व्यवस्था की नाकामी के आंकड़ों के साथ जैसे ही उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के 40 करोड़ रुपए से भाजपा दफ्तर में खाना खिला दिया। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एकाएक भड़क गए और बांहें चढ़ाकर जीतू की तरफ लपके। हालांकि, मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें रोका और वापस बिठाया।