
एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में बॉम्बे फैशन वीक में वॉक किया था, जिसके बाद उनके नए लुक को काफी ट्रोल किया गया। अब एक्ट्रेस ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, वह फिल्म भूतनी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थी, जहां उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया। जब उनसे ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता।’
आगे मौनी ने कहा- मैं देखती ही नहीं। लोगों को अपना काम करने दो, अगर आप अपने सोशल मीडिया स्क्रीन के पीछे बैठकर मुझे ट्रोल कर रहे हो और अगर इससे आपको खुशी मिलती है तो करते रहिए।
मौनी रॉय के रिएक्शन के बावजूद भी नही माने लोग
अब मौनी के इस रिएक्शन के बावजूद भी लोग उन्हें ट्रोल करने से नहीं रुके। इसके बाद एक यूजर ने इस वीडियो में लिखा, ‘माथे का बोटोक्स बिगड़ गया इसे छिपाने के लिए इतनी बड़ी बिंदिया पट्टी।’ इसी के साथ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आज उन्होंने अपना माथा छिपाने के लिए बड़ा सा मांग टीका पहना है।’
बता दे कि फिल्म भूतनी 18 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें मौनी रॉय के अलावा संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी का भी अहम रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 37 करोड़ की लागत से बनाई गई है।
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर रूस का हमला, जरूरी दवाएं जल कर खाक