
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शुक्रवार दोपहर सड़क हादसा हो गया। जौरा में ट्रक ने ससुर-दामाद को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मनीष पेट्रोल पंप के सामने यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए ससुर-दामाद विजयपुर के सांकरा गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद नाराज लोगों ने सबलगढ़ में चक्काजाम कर दिया।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में दर्दनाक हादसा : ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत; 8 घायल
One Comment