Aakash Waghmare
14 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटौरी है। इसके लिए उन्हें ‘इम्पैक्ट प्लेयर मेडल’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। सिराज ने इस सीरिज में कुल 11 विकेट झटके थे। जो भारतीय तेज गेंजबाजी लाइनअप में सबसे ज्यादा है। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें टीम मैनेजमेंट ने एक और खास ईनाम दिया है।
मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में सिराज को ड्रेसिंग रूम में ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का मेडल विकेटकीपर एन जगदीशन के हाथों दिया गया। मेडल लेते समय सिराज बोले.. “सच कहूं तो यह सीरीज मेरे लिए बहुत खास रही। दिल्ली की इस पिच पर मेरे लिए एक विकेट लेना भी पांच विकेट लेने जैसा था। जब एक तेज गेंदबाज को उसकी मेहनत का इनाम मिलता है, तो आत्मविश्वास और खुशी दोनों महसूस होती है.”
वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होते ही भारत के सामने नई चुनौती ऑस्ट्रेलिया है। जहां सिराज अब नई जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। दरअसल वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजी यूनिट की अगुआई करेंगे। बता दें यह सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। वन-डे सीरिज में जसप्रीत बुमराह आराम दिया गया है, ऐसे में सिराज पर तीन मैचों की इस सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। वहीं टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी, जिनमें एक बैच सुबह रवाना हो चुका है जबकि एक बैच शाम को रवाना होगा। दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।