ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

MG Windsor EV Pro : पावर वही, लुक में हुआ बदलाव… कीमत में भी इजाफा, जानें कब होगी लॉन्च

एमजी मोटर इंडिया जल्द ही अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी का लॉन्ग-रेंज वर्जन लॉन्च करने जा रही है। यह वर्जन बड़े बैटरी पैक, एडवांस फीचर्स और अधिक रेंज के साथ आएगा। टेस्टिंग के दौरान इस कार को रडार और ADAS बैज के साथ देखा गया है, जिससे यह साफ है कि इसमें लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। इस तकनीक के जरिए वाहन में एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और इंटेलिजेंट हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

नई विंडसर ईवी में 50.3 kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो पहले से ही ZS EV में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह कार एक बार चार्ज करने पर लगभग 460 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इससे यह टाटा नेक्सन ईवी के लॉन्ग-रेंज वेरिएंट को टक्कर देने के लिए तैयार है।

इसके अलावा, नई विंडसर ईवी में V2L (व्हीकल टू लोड) फीचर की भी संभावना है, जिससे कार अन्य उपकरणों को भी पावर दे सकेगी।

कार में बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे-

  • 6 इंच ग्रैंडव्यू टचस्क्रीन
  • इनफिनिटी 9-स्पीकर साउंड सिस्टम
  • एयरो लाउंज सीटें
  • पैनोरमिक ग्लास रूफ
  • स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल और 80+ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजीज

वर्तमान में एमजी विंडसर ईवी 38 kWh बैटरी के साथ आती है, जो 332 किमी रेंज देती है। इसमें 134 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क मिलता है। कार के तीन वेरिएंट—Excite, Exclusive और Essence—हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः ₹14 लाख, ₹15 लाख और ₹16 लाख (एक्स-शोरूम) हैं।

एमजी अपने प्रीमियम ग्राहकों के लिए MG Select नामक रिटेल चैन के तहत Cyberster (स्पोर्ट्स कार) और M9 EV MPV को भी भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही है।

MG Windsor EV Pro की खासियत

कैटेगरी डिस्क्रिप्शन
बैटरी क्षमता (नई) 50.3 kWh
बैटरी क्षमता (मौजूदा) 38 kWh
अनुमानित रेंज (नई) लगभग 460 किमी
रेंज (मौजूदा मॉडल) 332 किमी
पावर व टॉर्क 134 बीएचपी, 200 एनएम
ADAS स्तर लेवल 2
प्रमुख ADAS फीचर्स क्रूज़ कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि
ड्राइविंग मोड्स Eco+, Eco, Normal, Sport
प्रीमियम फीचर्स पैनोरमिक रूफ, वेंटिलेटेड सीटें, V2L आदि
उपलब्ध वेरिएंट Excite, Exclusive, EssenceMeta

कीमत में होगा इजाफा

मौजूदा MG Windsor EV की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। लेकिन नए अपडेट और फीचर्स के चलते Windsor EV Pro की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

जानें कब होगी लॉन्च ?

एमजी मोटर ने इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में 6 मई 2025 को लॉन्च होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button