Priyanshi Soni
27 Oct 2025
भोपाल। राजधानी समेत प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तरी सर्द हवाएं चलने से दिन-रात का पारा सिमटने का दौर जारी है। 3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ दतिया सूबे में सबसे ठंडा बना हुआ है। जबकि खजुराहो में दिन का पारा 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। इधर, मौसम विभाग ने छतरपुर, टीकमगढ़ और रतलाम में कोल्ड डे होने का अंदेशा जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि ऑरेंज अलर्ट जारी कर ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में सीवियर कोल्ड-डे के साथ ही कोल्ड वेव चलने का अंदेशा जताया है।
दतिया में आज भी पारा तीन डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे कम रहा। वहीं रीवा, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों सहित छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना में घना कोहरा छाने का अनुमान है। इन जिलों में विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर के आसपास रह सकती है। मौसम विभाग ने ठंड से बचने के लिए एडवायजरी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान वाले टॉप पांच शहरों में मंगलवार को दतिया पहले पायदान पर रहा। यहां पारा 3 डिग्री रिकार्ड हुआ। जबकि शाजापुर में रात का पारा 3.5, शिवपुरी में 4.2, राजगढ़ में 5 और खजुराहो में 5.6 डिग्री रिकार्ड हुआ। इसी तरह अधिकतम तापमान वाले शहरों में छतरपुर में दिन का पारा 13.6, दतिया में 13.7, ग्वालियर में 15.2, नौगांव में 18 और टीकमगढ़ में 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। दतिया में शीत लहर का प्रकोप रहा। रतलाम और नौगांव में कोल्ड डे रहा, जबकि खजुराहो, टीमकगढ़, दतिया और ग्वालियर में कोल्ड वेव चली।
प्रदेश इंदौर और आसपास के इलाकों में इन दिनों तेज ठंड लोगों को ठिठुरा रही है। शहर में पिछले तीन दिन रातों से लगातार कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। पिछले तीन दिन से ही यहां पारा 10 डिग्री से नीचे चल रहा है। वहीं जबलपुर में पिछले 2 दिनों जिस तरह से हिमालय से आईं बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुराया उस लिहाज से मंगलवार को ठंड कम महसूस हुई। रात का पारा सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा तो दिन का पारा सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। दिन में धूप भी खिली रही जिसके चलते ज्यादा ठंड महसूस नहीं हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर पूर्वी दिशा से चल रही हवाओं ने इलाके के मौसम का मिजाज बदल दिया है। इंदौर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री था, जबकि सोमवार को रात का तापमान 9.6 डिग्री रहा, वहीं रविवार को रात का तापमान 9.6 (-1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।