ताजा खबरराष्ट्रीय

हरिद्वार में आफत की बारिश, गंगा नदी में बहती दिखीं कई गाड़ियां, हरकी पैड़ी पर भी बढ़ा जलस्तर

हरिद्वार। उत्तराखंड में मानसून के आगमन के साथ ही आफत की बारिश शुरू हो गई है। शनिवार को हरिद्वार में हुई भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। देखते ही देखते गंगा नदी उफान पर आ गई और खरखरी की सूखी नदी पर खड़ी कई गाड़ियां बह गईं। नदी में बह रही गाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। यह नदी आगे हरिद्वार में हर की पैड़ी में आकर मिलती है।

https://x.com/psamachar1/status/1807045688150118804

सूखी नदी में पार्किंग की गई थी गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर हरिद्वार में हुई बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इसके चलते दर्जनों गाड़ियां नदी में बह गई। आसपास खड़े तमाम लोग वाहनों को बहता देख घबरा गए। कई लोगों ने तो वाहनों को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन पानी के तेज बहाव के आगे किसी की न चली। वहीं गंगा नदी में बह रहे गाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि, नदी में गाड़ियों के बहने से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हर की पौड़ी के पास भी लोगों ने गाड़ी बहते हुए वीडियो बनाएं। मिली जानकारी के मुताबिक पानी के तेज बहाव में 8 से 10 गाड़ियां बह गई है यह सभी गाड़ियां सूखी नदी में पार्किंग की गई थी।

भारी बारिश का अलर्ट जारी

दरअसल, उत्तराखंड में 27 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही अब यह पूरे प्रदेश को कवर कर चुका है। मौसम विभाग ने 30 जून से 5 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 4 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है, जबकि इस हफ्ते उत्तराखंड के अन्य अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा मैदानी जिले हरिद्वार, उधम सिंह नगर और देहरादून में भी भारी बारिश होगी।

ये भी पढ़ें- नेपाल में बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन से 7 लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button