Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
नई दिल्ली/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 125वां एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने खेलों, आपदा प्रबंधन और जम्मू-कश्मीर की बदलती तस्वीर का जिक्र किया। उन्होंने खासतौर पर खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और सबसे ज्यादा मेडल जीतने पर प्रदेश को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विशेष बधाई मध्यप्रदेश को, जिसने सबसे ज्यादा मेडल जीते। इसके बाद हरियाणा और ओडिशा का स्थान रहा।” पीएम ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं का उत्साह और बढ़ता है और खेल संस्कृति को नई पहचान मिलती है।
पीएम मोदी ने हाल ही में देश के कई हिस्सों में आई अतिवृष्टि और बाढ़ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों में राहत-बचाव दलों ने मुस्तैदी से काम करते हुए लोगों को सुरक्षित निकाला। पीएम ने कहा कि “प्राकृतिक आपदाओं के बीच भी देश के कई हिस्सों ने नई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन पर शायद ज्यादा ध्यान नहीं गया।”
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की खेल उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने पुलवामा में हुए ऐतिहासिक आयोजन का उल्लेख किया, जहां पहली बार स्टेडियम में डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। यह रॉयल प्रीमियर लीग का हिस्सा था, जिसमें हजारों दर्शक मौजूद रहे। मोदी ने कहा कि “पहले यह असंभव लगता था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है। रात के समय पुलवामा के स्टेडियम में लोगों का क्रिकेट का आनंद लेना एक सुखद दृश्य था।”
प्रधानमंत्री ने श्रीनगर की डल झील पर आयोजित पहले खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बताया। इसमें पूरे देश से 800 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि महिला खिलाड़ियों की भागीदारी भी पुरुषों के लगभग बराबर रही। पीएम मोदी ने कहा कि “डल झील जैसे खास स्थान पर यह आयोजन न सिर्फ खेल को बढ़ावा देता है, बल्कि जम्मू-कश्मीर की मेहमाननवाजी और आधुनिक सोच को भी दर्शाता है।”
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले दो खिलाड़ियों- ओडिशा की रश्मिता साहू और श्रीनगर के मोहसिन अली से सीधे संवाद किया। उन्होंने उनकी खेल यात्रा और अनुभव के बारे में चर्चा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी एक्स पर मन की बात कार्यक्रम का वीडिया शेयर कर लिखा- ''देश में पहला ‘Khelo India Water Sports Festival’ श्रीनगर की डल झील पर हुआ। जहां महिला एथलीट्स भी पीछे नहीं रहीं उनकी भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर थी। मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इसमें भाग लिया। विशेष बधाई मध्यप्रदेश को, जिसने सबसे ज्यादा मेडल जीते।''