Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
Aakash Waghmare
17 Jan 2026
Aakash Waghmare
17 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को लिपरपूल के खिलाफ मैच में 3-0 से बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेले गए मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने शुरुआत से गेम अपने कंट्रोल में बनाए रखा। जिससे मदद से विपक्षी टीम को गोल करने के कोई मौके नहीं दिए गए। सिटी की लगातार दूसरी जीत है इसकी मदद से टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
एतिहाद स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले हाफ में एर्लिंग हॉलैंड को पेनल्टी मिली, जिसे लिवरपूल के गोलकीपर जियोर्जी मामरदाशविली ने सेव कर लिया। लेकिन 29वें मिनट में हॉलैंड ने मैथ्यूस नूनेस के शानदार क्रॉस पर हेडर से गोल कर सिटी को शुरुआती बढ़त दिलाई। वहीं इसके कुछ मिनटों बाद हाफ टाइम से कुछ मिनट पहले निको गोंजालेज की शॉर्ट वर्जिल वैन डाइक से टकराते हुए बॉल गोलपोस्ट में चली गई।
इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गोर्डियाला ने अपने मैनेजमेंट करियर का 1000वां मैच खेला। इस उपलब्धि को टीम ने यादगार क्षण बना दिया। बता दें इसमें गोर्डियाला ने 716वीं जीत दर्ज की। वहीं अब तक के अपने करियर में 388 मैच सिटी के लिए खेले हैं। दूसरे हाफ में लिवरपूर ने मैच में वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन कोडी गाक्पो ने गोल करने के बनाए गए करीबी मौके को गंवा दिया।
एर्लिंग हालैंड ने अब तक 11 मुकाबलों में 16 गोल कर दिए हैं। जो प्रीमियर लीग के अब तक के इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा गोल है। हालांकि वे अपने करियर का 100 वां प्रीमियर लीग गोल नहीं कर पाए। इन सब के बाद भी हालैंड ने लिवरपूल के खिलाफ लगातार तीसरे मैच में गोल दागने में सफल रहे। इस मुकाबले के हीरो जेरेमी डोकू थे। डोकू ने टारगेट पर एक के बाद एक तीन शॉट मारे। विपक्षी बॉक्स में 11 बार बॉल को छुए साथ ही 10 में से 3 ड्रिपल सफलतापूर्वक किए।