जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

रीवा : ड्यूटी के दौरान महिला कॉन्स्टेबल को भोजपुरी गाने पर रील बनाना पड़ गया भारी, एसपी ने लिया एक्शन

रीवा शहर में ड्यूटी के समय वर्दी में रील्स बनाने वाली महिला पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इसके बाद एसपी विवेक सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस पूरे मामले के बाद लोग पुलिस के अनुशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने अपने साथियों के साथ कोर्ट, थाना और पुलिस वाहन में भोजपुरी गानों पर रील्स बनाई और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं।

जांच के बाद अकाउंट किया डिलीट

एसपी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा,  उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं विवाद बढ़ने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया।

वकील बीके माला ने जताई आपत्ति

रीवा की वकील बीके माला ने ड्यूटी के समय रील बनाने पर आपत्ति जतायी। उन्होंने कहा कि जब शहर में अपराध और नशे का खतरा बढ़ रहा है, तब पुलिसकर्मियों को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए न कि सोशल मीडिया पर लाइक बटोरना चाहिए।

ये भी पढ़ें- भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बड़ा हादसा : बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के सामने पलटी यात्रियों से भरी बस, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button