ताजा खबरराष्ट्रीय

हाथ में सिगरेट, पास में कैश बैग! महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट का वीडियो वायरल, जानें फिर सफाई में क्या कहा…

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर तूफान खड़ा हो गया है। शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पास नोटों से भरा बैग होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसके बाद पूरे घटनाक्रम ने राजनीतिक रंग ले लिया है।

बैग में कपड़े थे, पैसा नहीं – शिरसाट की सफाई

मंत्री संजय शिरसाट ने वीडियो को लेकर सफाई देते हुए कहा, “ये मेरा घर है, मेरा बेडरूम है और मैं बेड पर बैठा हूं। बगल में मेरा प्यारा कुत्ता है और एक बैग रखा है, जो मेरे ट्रैवल से जुड़ा है। उसमें पैसे नहीं, मेरे कपड़े थे। अगर पैसे होते तो अलमारी में रख देता, बेड पर क्यों छोड़ता?”

हर जगह इन्हें पैसा ही दिखता है –  शिरसाट

शिरसाट ने तंज कसते हुए कहा- कुछ लोगों को हर बैग में सिर्फ पैसा ही नजर आता है। हमारे पास मातोश्री या मातोश्री-2 जैसा बंगला नहीं है। पहले भी कहा गया था कि शिंदे के सुरक्षाकर्मियों के बैग में पैसे हैं। ऐसे आरोप लगाने वालों को सिर्फ पैसों के बैग दिखते हैं, कपड़े रखने की सोच ही नहीं होती।

वीडियो से करियर पर नहीं पड़ेगा कोई असर

संजय शिरसाट ने यह भी कहा कि अगर किसी ने उनका वीडियो बना भी लिया, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। हमारे यहां कोई चिट्ठी देकर नहीं आता, ये जानबूझकर टारगेट करने की साजिश है। इस वीडियो से मेरे करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

राउत का तंज – प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को देखना चाहिए ये वीडियो

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जरूर देखना चाहिए। महाराष्ट्र में ये क्या हो रहा है? एक मंत्री का ये वीडियो बहुत कुछ कहता है।

आदित्य ठाकरे और रोहित पवार ने भी कसा तंज

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आजकल कई संजय चर्चा में हैं। एक संजय शॉर्ट्स में कैंटीन में झगड़ते दिखे और एक संजय शॉर्ट्स में पैसों के बैग के साथ। लगता है अब विधायक बनियान के ऐड में व्यस्त हैं।

एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि लगातार शिंदे गुट के विधायकों के ऐसे वीडियो आना इस बात का संकेत है कि बीजेपी अपने ही सहयोगियों को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है।

सियासत गरमाई, आरोप-प्रत्यारोप तेज

वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। शिंदे गुट और विपक्षी नेताओं के बीच एक बार फिर तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। फिलहाल, संजय शिरसाट इस विवाद को हल्के में लेते हुए इसे विपक्ष की साजिश करार दे रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button