
कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने शो में आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर होस्ट समय रैना, पैनलिस्ट रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा सहित कई अन्य गेस्ट्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। सभी पर आरोप है कि इसमें अभद्र भाषा और अश्लील टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया, जो न सिर्फ समाज के लिए हानिकारक है बल्कि जाति, धर्म और जेंडर जैसे संवेदनशील मुद्दों का भी अपमान करता है।
सोच-समझकर किया गया था कंटेंट प्लान- साइबर सेल
साइबर सेल ने सभी पर आरोप लगाया है कि शो में पेरेंट्स और महिलाओं के खिलाफ भद्दी और अपमानजनक बातें जानबूझकर रखी गई। महाराष्ट्र साइबर सेल का कहना है कि इस तरह के कंटेंट से समाज में गलत मैसेज जाता है और युवाओं पर बुरा असर पड़ता है।
अब तक शो से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों को समन जारी किया जा चुका है, जिनमें से कई ने बयान दर्ज कराए हैं। रणवीर अलाहबादिया और समय रैना को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया और उनका आधिकारिक बयान दर्ज किया गया है।
एडिटर और प्रोड्यूसर भी जांच के दायरे में
शो के कंटेंट क्रिएटर्स यानी एडिटर और प्रोड्यूसर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। साइबर सेल ने यह साफ किया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
समय रैना के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा असर
हालांकि समय रैना ने इस मामले में माफ़ी मांगी थी। लेकिन विवाद उसके बाद भी नहीं रुका। उन्होंने माना था कि शो के दौरान गलती हो गई और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा कि आगे से ऐसे किसी कंटेंट को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो पूछताछ में समय ने बताया कि इससे उनके मेन्टल हेल्थ पर गलत प्रभाव पड़ा है।
रणवीर अलाहबादिया के बयान से भड़का था विवाद
शो के एक एपिसोड में रणवीर अलाहबादिया द्वारा की गई महिलाओं और पेरेंट्स पर की गई टिप्पणियों के कारण विवाद खड़ा हुआ था। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड हुआ था, जिसके बाद कई राज्यों में FIR दर्ज की गई। महाराष्ट्र और असम समेत कई राज्यों की पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके साथ समय रैना समेत शो में शामिल हुए लगभग 30 गेस्ट्स के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसा : AIMPLB के अभियान के पहले दिन बिगड़े हालात, BSF तैनात; इंटरनेट बंद