इंदौर / उज्जैन - विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त उज्जैन पहुंचे। संजय दत्त ने नंदी हाल में बैठकर आरती में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर संजय दत्त ने पूरे विधि-विधान से आरती देखी और भगवान महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। मंदिर में पहुंचे संजय दत्त आध्यात्मिक माहौल का आनंद लेते दिख रहे हैं।
दर्शन के बाद संजय दत्त ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल ने मुझे यहां पर बुलाया। मेरे पास शब्द नहीं हैं अनुभति व्यक्त करने के लिए। मैंने आज प्रत्यक्ष रूप से शक्ति को अनुभव किया है। सालों से आने की कोशिश कर रहा था। बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। संजय दत्त रात करीब 3 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे। दो घंटे बैठकर भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान वे महाकाल का जाप करते नजर आए। आरती के बाद संजय दत्त ने देहरी से ही भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
मंदिर में दर्शन के बाद संजय दत्त ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया. मैं कई सालों से यहां आने की कोशिश कर रहा था. मैं आज यहां आकर और भस्म आरती देखने का अवसर पाकर बेहद खुश हूं." उन्होंने कहा, "मैंने यहां दिव्य ऊर्जा को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया. मेरी कामना है कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे."