
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल बुधवार (7 फरवरी) से प्रारंभ होगा। 16वीं विधानसभा के 13 दिवसीय सत्र के दौरान कुल 9 बैठकें प्रस्तावित हैं। वहीं 13 दिन के सत्र में सोमवार तक 2,303 सवाल भेजे गए। इनमें 1,163 तारांकित प्रश्न शामिल हैं। पिछले विधानसभा का बजट सत्र 29 दिन का रखा गया था और 3,704 सवाल भेजे गए थे। इसको लेकर मंगलवार को विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र से पहले विधानसभा का निरीक्षण किया।
साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने सभागार में निरीक्षण को दौरान साफ-सफाई रखने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने हरदा हादसे को लेकर संवेदनाएं भी व्यक्त की, बोले, सरकार ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया है।
#भोपाल : विधानसभा स्पीकर #नरेंद्र_सिंह_तोमर ने कल से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले विधानसभा का किया निरीक्षण, हरदा हादसे को लेकर व्यक्त की संवेदनाएं, बोले – "सरकार ने मामले पर तुरंत एक्शन लिया", देखें #VIDEO #Bhopal @nstomar @MPVidhanSabha #HardaFactoryBlast #MPNews… pic.twitter.com/asb7MPUiz0
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 6, 2024
विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू
बजट सत्र के चलते विधानसभा भवन एवं इसके आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने यह आदेश जारी किए हैं। आदेश के बाद विधानसभा के आसपास न तो भीड़ इकट्ठा होगी और न ही कोई सभा, रैली या धरना प्रदर्शन किया जा सकेगा। 5 किलोमीटर के दायरे में प्रतिबंध का असर रहेगा। शवयात्रा या बारात पर यह आदेश लागू नहीं रहेगा। यह आदेश 7 से 19 फरवरी तक सुबह 6 से रात 12 बजे तक अथवा विधानसभा सत्र का सत्रावसान/स्थगित होने तक रहेगा। कई मार्ग भी प्रभावित रहेंगे।
19 फरवरी तक चलेगा सत्र
जानकारी के अनुसार, बुधवार को सत्र राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ प्रारंभ होगा, जो 19 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल 9 बैठकें प्रस्तावित हैं। 16वीं विधानसभा के इस दूसरे सत्र में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान लाए जाने की संभावना है। इस दौरान अनेक शासकीय कार्य भी संपादित होंगे। जानकारी के अनुसार इस बार 1,340 प्रश्न ऑनलाइन किए गए हैं।
इस तरह की जानकारी मांगी
- भाजपा विधायक ने जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजनाएं के तहत जिलेवार आवंटित राशि का ब्यौरा मांगा ।
- दिसंबर 2018 से अब तक हितग्राहीमूलक कार्यों का डिटेल लेने संबंधी सवाल हुआ है।
- कौन से कार्य पूर्ण और कौन अपूर्ण।
- कांग्रेस के एक विधायक ने जिगनिया बारकटी नहर कार्य के अधूरे होने का भी कारण जानना चाहा है।
- कांग्रेस के ही एक अन्य विधायक ने स्टापडेम और नहरों की मरम्मत के लिए दी जाने वाली राशि पर सवाल पूछा है।
दो सत्रों में प्राप्त सूचनाएं
प्रश्न प्रकार वर्ष 2023 वर्ष 2024
तारांकित 1,849 1,163
अतारांकित 1,855 1,140
कुल 3,704 2,303
सत्र को लेकर तैयारियां पूरी
मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि 7 फरवरी से प्रस्तावित राज्य विधानसभा के बजट सत्र के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। सदस्यों के सवालों के जवाब विभागों से उपलब्ध हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आक्रामक दिखेंगे विधायक, 13 दिन के लिए 2,303 सवाल भेजे