
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE Results) ने आज 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। 12वीं के नतीजे 55.28% रहे। वहीं, 10वीं के नतीजे 63.29% रहा। ओवरऑल रिजल्ट में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है। MP Board की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स एमपीबीएसई की ऑफिशियल साइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
12वीं में विकास द्विवेदी ने स्टेट टॉप किया

12वीं में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने स्टेट टॉप किया है। वहीं, आर्ट समूह की मेरिट लिस्ट में छिंदवाड़ा की मौली नेमा पहले स्थान पर, 500 में से 489 अंक मिले। मैथ्स समूह में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा ने 500 में से 488 अंक टॉप पर रहे।

वाणिज्य समूह में खाचरौद की प्रिंसी खेमासारा, खंडवा अनि जैन, भोपाल से यशवर्धन मरावी, भोपाल से अनामिका ओझा, नैनपुर (मंडला) से दिव्यांशी जैन ने 500 में से 482 अंक लेकर मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया।

आर्ट समूह में ही भोपाल की सोनाक्षी परमार और समीक्षा वर्मा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं, दोनों को 500 में से 487 अंक मिले हैं।

इसके अलावा एग्रिकल्चर समूह में नर्मदापुरम के अनुज कुमार ठाकुर और होम सांइस समूह कन्नौद की कंचन पहले स्थान पर रहे।

10वीं का रिजल्ट – 63.29%
- छात्र – 60.27%
- छात्राएं – 66.47%
- पिछले साल से बेहतर

पिता हैं वेल्डर लेकिन अपनी मेहनत से मचा दिया धमाल
इंदौर की प्राची गडवाल, जिसने इंदौर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। प्राची के पिता वेल्डिंग का काम करते हैं। मध्यम वर्गीय परिवार होने के कारण पिता बच्चों को अच्छी परवरिश नहीं दे पाते हैं। लेकिन, जिस प्रकार से प्राची ने दो बहनों और एक भाइयों में अपने परिवार का नाम रोशन किया वह कुछ अलग ही है।

देखें 10वीं की मेरिट लिस्ट
12वीं का रिजल्ट – 55.28%
कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.2% रहा। नरसिंहपुर जिले का सबसे बेहतर परिणाम रहा, यहां रिजल्ट 80.29 प्रतिशत रहा। सीहोर 79 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है।
- छात्र – 52%
- छात्राएं -58%
- पिछले साल से कम परिणाम
देखें 12वीं की मेरिट लिस्ट
उज्जैन के छात्रों ने भी जलवा बिखेरा
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र देवांश सोनी ने गणित समूह में 96% के साथ मध्य प्रदेश में 8वां स्थान और छात्रा ट्विंकल दलाल ने वाणिज्य समूह में 7वां स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं की आस्था सूर्यवंशी ने डिस्ट्रिक्ट मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त कर 96.6% हासिल किए।
#उज्जैन : कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र #देवांश_सोनी ने गणित समूह में 96% के साथ #मध्य_प्रदेश में 8वां स्थान और छात्रा #ट्विंकल_दलाल ने वाणिज्य समूह में 7वां स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं की #आस्था_सूर्यवंशी ने डिस्ट्रिक्ट मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त कर 96.6%… pic.twitter.com/8brrpIoSHJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 25, 2023
12वीं कक्षा में 211798 परीक्षार्थी हुए फेल
इस साल प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 211798 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम में कुल 112872 उम्मीदवारों को उपस्थित होना होगा।

इस साल कितने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
इस साल 8 लाख 57 हजार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। जिसके लिए प्रदेश भर में 3,852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें से 3,099 सरकारी व 753 निजी स्कूल शामिल रहे। 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल के तक चलीं।
वहीं, इस साल 9 लाख 65 हजार छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। जिसके लिए प्रदेश भर में 3,852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें से 3099 सरकारी व 753 निजी स्कूलों के छात्र शामिल हैं। 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक चलीं।
पिछले पांच साल का एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट
एमपीबीएसई एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट
- साल 2022- 72.72 फीसदी
- साल 2021- 100 फीसदी (कोरोना के चलते परीक्षा रद्द हो गई थी)
- साल 2020- 68.81 फीसदी
- साल 2019- 72.37 फीसदी
- साल 2018- 68 फीसदी
पिछले साल कितना रहा था 10वीं का रिजल्ट
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष 59.54 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। जिनमें से 62.47 फीसद छात्राएं और 56.84 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – nic.in पर जाएं।
- एमपीबीएसई एचएससी कक्षा 10 या एचएसएससी कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर डालें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम 2023 की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
- रिजल्ट डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।