
छिंदवाड़ा। जिले में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने मालनवाड़ा हल्का पटवारी को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी पटवारी ने सीमांकन, नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के बदले किसान से 50 हजार रुपए घूस की मांग की थी।
क्या है मामला ?
दरअसल, आवेदक आनंद यादव ने जबलपुर लोकायुक्त को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, अंजू के पति आनंद यादव ने जमीन के बंटवारे, सीमांकन और ऋण पुस्तिका बनाने के लिए पिछले दिनों हल्का पटवारी राधेश्याम चौरिया से संपर्क किया था। उक्त कार्य करने के एवज में पटवारी राधेश्याम ने 50,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। लेकिन आनंद ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से कर दी।
पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा
शिकायत सत्यापन कराया गया, जिसमें वह सही पाई गई। इसके बाद मंगलवार को योजना के तहत लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में दबिश देकर पटवारी को पहली किस्त के रूप में 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी दिलीप झारवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके और इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान सहित अन्य पांच सदस्य शामिल थे।
ये भी पढ़ें- लोकायुक्त ने प्रिंसिपल को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, वार्डन से इस काम के बदले मांगी थी घूस