जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना में लोकायुक्त की कार्रवाई : सब इंजीनियर को 11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, निर्माण कार्य के मूल्यांकन करने के एवज में मांगी थी घूस

सतना। रीवा लोकायुक्त टीम ने सतना में बड़ी कार्रवाई की है। सतना के नगर निगम कार्यालय में पदस्थ एक सब इंजीनियर को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने निर्माण कार्य के मूल्यांकन करने के एवज में घूस की मांग की थी।

क्या है पूरा मामला ?

रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार, नगर पालिका निगम सतना के सब इंजीनियर राजेश गुप्ता के खिलाफ शिकायत मिली थी। आवेदक इमाम खान ने बताया था कि उनके द्वारा नगर पालिका निगम में प्रिकास्ट कार्य (नाली ढकने का कार्य) किया गया था। जिसका मूल्यांकन करने के एवज में आरोपी राजेश गुप्ता 33 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जिसमें से 22 हजार रुपए आवेदक आरोपी को पहले दे चुका है। इसे बाद भी मूल्यांकन नहीं किया गया। आवेदक ने परेशान होकर सब इंजीनियर की शिकायत रीवा लोकायुक्त से कर दी।

https://x.com/psamachar1/status/1798690974354288840

कार्यालय परिसर में रंगे हाथों पकड़ा

शिकायत के सत्यापन के बाद सब इंजीनियर पर कार्रवाई की योजना तैयार की गई। गुरुवार को आरोपी राजेश गुप्ता को 11,000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रीवा लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। ट्रैप की कार्रवाई निगम कार्यालय परिसर में की गई। ये कार्रवाई अधिकारी राजेश खेड़े, उप पुलिस अधीक्षक, ट्रैप दल के सदस्य प्रमेंद्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, सहित 10 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- MP के नवनिर्वाचित सांसदों से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव, दिल्ली में होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक

संबंधित खबरें...

Back to top button