ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP के नवनिर्वाचित सांसदों से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव, दिल्ली में होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई नवनिर्वाचित सांसद और जनप्रतिनिधि गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने श्यामला हिल्स स्थित उनके निवास पर पहुंचे। सांसदों ने सीएम से मुलाकात कर उन्हें राज्य में पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी नव निर्वाचित सांसदों को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। सांसदों से मिलने के बाद सीएम दोपहर में दिल्ली पहुंच गए हैं।

सीएम ने सांसदों को खिलाई मिठाई

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम हाउस पहुंचे सांसदों को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मिठाई खिलाई। भोपाल सांसद आलोक शर्मा, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और धार सांसद सावित्री ठाकुर ने डॉ. यादव से मुलाकात की। इसके अतिरिक्त पूर्व मंत्री जयंत मलैया, ऊषा ठाकुर, रामनिवास रावत, विधायक नीना वर्मा, नागेन्द्र सिंह ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

मुख्यमंत्री पहुंचे दिल्ली

इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर में दिल्ली पहुंचे गए हैं। एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने NDA गठबंधन को इतनी बड़ी जीत दिलाकर जिस प्रकार से राज्य को मौका दिया है, यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे व्यक्ति का मंत्रिमंडल बनाना, जिसके लिए दुनिया के सभी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है ये सबको गौरवान्वित करने वाली है। मुझे प्रसन्नता है कि वह शपथ लेने जा रहे हैं।”

https://x.com/psamachar1/status/1798662388918440232

संसदीय दल की बैठक कल

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में 7 जून को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। बता दें कि बुधवार को एनडीए में शामिल दलों की बैठक में सर्वसम्मति से पीएम मोदी के नाम पर मुहर लग चुकी है।

MP की सभी सीटों पर बीजेपी जीती

गौरतलब है कि 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के परिणामों में मध्य प्रदेश की सभी 29 संसदीय सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। ऐसा पहली बार हुआ जब मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हो। इस बार प्रदेश में 6 महिला उम्मीदवारों ने भी चुनाव में जीत दर्ज की है। इससे पहले 2014 के चुनाव में 27 और 2019 में भाजपा को 28 सीटें मिली थीं। इससे पहले 2014 के चुनाव में 5 महिलाएं जीतीं थीं और 2019 के चुनाव में 4 महिला सांसद लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं।

ये भी पढ़ें- लोकसभा में 73 महिला बनीं सांसद, पिछली बार से घटी संख्या; MP में दिखा नारी शक्ति का जलवा, महिला आरक्षण विधेयक के बाद पहला चुनाव

संबंधित खबरें...

Back to top button