
Lok Sabha Election Phase 4 Voting। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। चौथे चरण में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 75.91% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 36.58% मतदान हुआ। हालांकि, ये वोटिंग का फाइनल परसेंट नहीं है। इस चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही एक पूर्व सीएम भी चुनावी मैदान में हैं।
इन दिग्गजों की साख लगी दांव पर
चौथे चरण में जिन दिग्गजों की साख दांव पर लगी है, उनमें तेलंगाना के हैदराबाद से बीजेपी की माधवी लता, AIMIM के असदुद्दीन औवेसी, करीमनगर से बंदी संजय कुमार, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, कन्नौज से सपा से अखिलेश यादव, बिहार के बेगुसराय से गिरिराज सिंह, उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, आंध्र प्रदेश के कडपा से वाईएस शर्मिला, झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और यूसुफ पठान का नाम शामिल है।
18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव समाप्त
चौथे चरण की वोटिंग के साथ आंध्र प्रदेश में आम चुनाव खत्म हो गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी चुनाव खत्म हो गया। चौथे चरण के बाद कुल 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में आम चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है। चुनाव के नतीजे 4 को जून आएंगे।
लाइव अपडेट्स…
थमा मतदान का दौर, कतार में लगे लोग ही डालेंगे वोट
शाम 6 बजते ही 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर मतदान का दौर थम गया है। लेकिन, मतदान केंद्रों पर अब भी लोगों की कतारें लगी हुई हैं। चुनाव आयोग के फैसले के अनुसार मतदान का तय़ समय समाप्त होने के बाद केवल वे ही लोग वोट डाल सकते हैं जो शाम 6 बजे से पहले वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर लगी लाइन में लग गए थे।
शाम 05 बजे तक का वोटिंग % – 62.31%
राज्य | वोटर टर्नआउट % |
आंध्र प्रदेश | 68.04% |
बिहार | 54.14% |
जम्मू-कश्मीर | 35.75% |
झारखंड | 63.14% |
मध्य प्रदेश | 68.01% |
महाराष्ट्र | 52.49% |
ओडिशा | 62.96% |
तेलंगाना | 61.16% |
उत्तर प्रदेश | 56.35% |
पश्चिम बंगाल | 75.66% |
दोपहर 03 बजे तक का वोटिंग % – 52.60%
राज्य | वोटर टर्नआउट % |
आंध्र प्रदेश | 55.49% |
बिहार | 45.23% |
जम्मू-कश्मीर | 29.93% |
झारखंड | 56.42% |
मध्य प्रदेश | 59.63% |
महाराष्ट्र | 42.35% |
ओडिशा | 52.91% |
तेलंगाना | 52.34% |
उत्तर प्रदेश | 48.41% |
पश्चिम बंगाल | 66.05% |
अखिलेश यादव ने मतदान केंद्रों का दौरा किया
कन्नौज, उत्तर प्रदेश- समाजवादी पार्टी के प्रमुख व कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने मतदान केंद्रों का दौरा किया। कहा- जनता ज्यादा से ज्यादा वोट करे और बेईमानों से देश को बचाएं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #कन्नौज, उत्तर प्रदेश- #समाजवादी_पार्टी के प्रमुख व कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार #अखिलेश_यादव ने मतदान केंद्रों का दौरा किया। कहा- जनता ज्यादा से ज्यादा वोट करे और बेईमानों से देश को बचाएं। देखें VIDEO || @samjwadiUP @dm_kannauj… pic.twitter.com/a9LERc32cy
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
लखीसराय में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प
मुंगेर सीट के लिए वोटिंग के दौरान लखीसराय के बहिरामा मतदान केंद्र संख्या-304 पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई, हलसी थाना क्षेत्र का मामला।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #मुंगेर सीट के लिए वोटिंग के दौरान #लखीसराय के बहिरामा मतदान केंद्र संख्या-304 पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच #हिंसक_झड़प, हलसी थाना क्षेत्र का मामला। देखें VIDEO || #Munger #Lakhisarai #BahiramaPollingStation #LokSabhaElections2024… pic.twitter.com/vreeehT5xG
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज
तेलंगाना- हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में IPC और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
माधवी लता ने कहा- 90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है। पुलिस महिला सिपाहियों को वोटर आईडी से चेहरा जांचने का निर्देश नहीं देना चाहती। जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : तेलंगाना- #हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार #माधवी_लता ने कहा- 90 फीसदी बूथों पर #गड़बड़ी हुई है। पुलिस महिला सिपाहियों को वोटर आईडी से चेहरा जांचने का निर्देश नहीं देना चाहती। जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा… pic.twitter.com/ytE9sSOXdm
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
दोपहर 01 बजे तक का वोटिंग % – 40.32%
राज्य | वोटर टर्नआउट % |
आंध्र प्रदेश | 40.26% |
बिहार | 34.44% |
जम्मू-कश्मीर | 23.57% |
झारखंड | 43.80% |
मध्य प्रदेश | 48.52% |
महाराष्ट्र | 30.85% |
ओडिशा | 39.30% |
तेलंगाना | 40.38% |
उत्तर प्रदेश | 39.68% |
पश्चिम बंगाल | 51.87% |
तेलंगाना के सीएम रेड्डी ने किया मतदान
महबूबनगर- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : महबूबनगर- तेलंगाना के मुख्यमंत्री #रेवंत_रेड्डी ने अपने परिवार के साथ #मतदान किया। देखें VIDEO || #Telangana #Phase4Voting #Voting #RevanthReddy #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PP8gtKy4TX
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने मतदान किया
बेगूसराय, बिहार- उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने मतदान किया। कहा- गिरिराज सिंह ने यहां जो किया है वह यहां के मतदाता 5 साल से देख रहे हैं। उन्होंने बेगूसराय के मतदाताओं के साथ गाली-गलौच की, उनके जन्म पर सवाल उठाया, यहां के मतदाताओं को देशद्रोही कहा। गिरिराज सिंह को जवाब देना चाहिए कि यहां दिनकर विश्वविद्यालय क्यों पूरा नहीं हुआ? इस क्षेत्र में जो वादे किए गए थे उन्हें क्यों नहीं पूरा किया गया।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #बेगूसराय_बिहार– उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार #कन्हैया_कुमार ने मतदान किया। देखें VIDEO || #Begusarai #LokSabaElections2024 #Phase4Voting #KanhaiyaKumar #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7ktdlx8Rf9
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
लखीमपुर खीरी – केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने मतदान किया
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #लखीमपुर_खीरी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री #अजय_मिश्रा_टेनी ने मतदान किया। देखें VIDEO || @BJP4India #LokSabaElections2024 #LakhimpurKheri #AjayMishraTeni #PeoplesUpdate pic.twitter.com/G8kSUlcMrt
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
पूर्व क्रिकेटर मो. अज़हरुद्दीन ने परिवार के साथ किया मतदान
जुबली हिल्स, हैदराबाद- पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : जुबली हिल्स, #हैदराबाद– पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता #मोहम्मद_अज़हरुद्दीन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। देखें VIDEO || #LokSabaElections2024 #Phase_4 #Hyderabad #CongressLeader #MohammadAzharuddin #PeoplesUpdate pic.twitter.com/SsYyxPiVjv
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
बीड से भाजपा उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने किया मतदान
महाराष्ट्र- बीड संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने बीड स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #महाराष्ट्र– बीड संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार #पंकजा_मुंडे ने बीड स्थित एक मतदान केंद्र पर #मतदान किया। देखें VIDEO || @BJP4India @Pankajamunde #LokSabaElections2024 #Maharashtra #BJPCandidate #PeoplesUpdate pic.twitter.com/q7kbXyD6XN
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
BRS अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव ने वोट डाला
सिद्दीपेट- तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व BRS अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव ने KVRS स्कूल, सिद्दीपेट, मेडक में मतदान किया। कहा- 65-70 प्रतिशत मतदान तो कम से कम होना ही चाहिए।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : सिद्दीपेट- #तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व #BRS अध्यक्ष #के_चंद्रशेखर_राव ने KVRS स्कूल, सिद्दीपेट, मेडक में मतदान किया। देखें VIDEO || @BRSparty #LokSabaElections2024 #Phase_4 #Telangana #KChandrashekharRao #Votingday… pic.twitter.com/9fABle4Ykj
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
सुबह 11 बजे तक का वोटिंग % – 24.87%
राज्य | वोटर टर्नआउट % |
आंध्र प्रदेश | 23.10% |
बिहार | 22.54% |
जम्मू-कश्मीर | 14.94% |
झारखंड | 27.40% |
मध्य प्रदेश | 32.38% |
महाराष्ट्र | 17.51% |
ओडिशा | 23.28% |
तेलंगाना | 24.31% |
उत्तर प्रदेश | 27.12% |
पश्चिम बंगाल | 32.78% |
औरंगाबाद से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने मतदान किया
छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र- औरंगाबाद लोकसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने मतदान किया। कहा- लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलती रहनी चाहिए। लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष आवश्यक है, अगर एक ही सरकार बार-बार आती रही तो वह जनता को हल्के में लेने लगती है। अगर सरकार बदलती है तो विपक्ष चुस्त रहता है और जनता के हित में काम करता है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: औरंगाबाद लोकसभा सीट से #AIMIM उम्मीदवार #इम्तियाज_जलील ने मतदान किया। देखें #VIDEO #Maharashtra @imtiaz_jaleel #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/rc8GRSwUtk
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
माधवी लता ने आजमपुरा में मतदान केंद्र का दौरा किया
हैदराबाद, तेलंगाना- हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने आजमपुरा में मतदान केंद्र संख्या 122 का दौरा किया।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #हैदराबाद, तेलंगाना – हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार #माधवी_लता ने आजमपुरा में मतदान केंद्र संख्या 122 का दौरा किया। देखें #VIDEO #Hyderabad @Kompella_MLatha #Phase4 #BJP4Telangana #Voting #LokSabhaElections2024… pic.twitter.com/R3PGcM2Tj6
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
झारखंड के CM चम्पाई सोरेन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया
सरायकेला खरसावां- झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। कहा- मैं सभी को मतदान करने के लिए अपील करते हैं। मतदान मौलिक अधिकार है। मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : सरायकेला खरसावां : झारखंड के मुख्यमंत्री #चम्पाई_सोरेन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। कहा- मैं सभी को मतदान करने के लिए अपील करते हैं। मतदान मौलिक अधिकार है। मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है। देखें #VIDEO @ChampaiSoren… pic.twitter.com/4yuV08IaD6
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
TMC उम्मीदवार शताब्दी रॉय ने मतदान का निरीक्षण किया
पश्चिम बंगाल- बीरभूम लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार शताब्दी रॉय ने पोलिंग स्टेशन पहुंचकर मतदान का निरीक्षण किया। कहा- मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई, तीन चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है, इस बार भी वैसे ही होगा।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : पश्चिम बंगाल – बीरभूम लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार #शताब्दी_रॉय ने पोलिंग स्टेशन पहुंचकर मतदान का निरीक्षण किया। कहा- मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई, तीन चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है, इस बार भी वैसे ही होगा। देखें… pic.twitter.com/WiaIzVDLdm
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
श्रीनगर लोकसभा सीट से PDP उम्मीदवार वहीद पारा ने मतदान किया
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #पुलवामा, जम्मू-कश्मीर – श्रीनगर लोकसभा सीट से PDP उम्मीदवार #वहीद_पारा ने मतदान किया। देखें #VIDEO @jkpdp #JammuKashmir @parawahid #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/2EZ8S8X9uo
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
बिहार सरकार में मंत्री, JDU नेता विजय चौधरी ने मतदान किया
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #उजियारपुर, बिहार- बिहार सरकार में मंत्री व #JDU नेता #विजय_चौधरी ने मतदान किया। देखें #VIDEO #Ujiarpur @VijayKChy @Jduonline #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/iE5n0DMUcE
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
फिल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली ने किया मतदान
हैदराबाद, तेलंगाना- फिल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली ने मतदान किया। उन्होंने कहा- देश को दिखाओ कि आप जिम्मेदार हैं और हमें परवाह है। कृपया बाहर आएं और वोट करें।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #हैदराबाद, तेलंगाना – फिल्म निर्देशक #एस_एस_राजामौली ने मतदान किया। उन्होंने कहा- देश को दिखाओ कि आप जिम्मेदार हैं और हमें परवाह है। कृपया बाहर आएं और वोट करें। देखें #VIDEO #Telangana @ssrajamouli #Phase4 #Voting… pic.twitter.com/Kg59TcF3NO
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी ने वोट डाला
तेलंगाना- ऑस्कर विजेता संगीतकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित एमएम कीरावनी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। कहा- आपको मतदान करना होगा क्योंकि आप लोकतंत्र में हैं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #तेलंगाना – ऑस्कर विजेता संगीतकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित #एमएम_कीरावनी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। कहा- आपको मतदान करना होगा क्योंकि आप लोकतंत्र में हैं। देखें #VIDEO… pic.twitter.com/DufMdzuUBv
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने मतदान किया
शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने मतदान किया। कहा- लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए मतदान करने आ रहे हैं और उनके कार्यकाल के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि मतदान बेहतर होगा। भाजपा के पक्ष में जबरदस्त समर्थन देखने को मिलेगा।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #शाहजहांपुर– उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से #भाजपा उम्मीदवार #जितिन_प्रसाद ने मतदान किया। देखें #VIDEO #Shahjahanpur @JitinPrasada @BJP4UP #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fufha1Vcms
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने डाला वोट
श्रीनगर- जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला मतदान करने पहुंचे। फारूक अब्दुल्ला ने मतदान करने के बाद कहा- हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इन्होंने बंद कर रखा है। मैं गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों बंद कर रखा है? क्या उनको डर है कि वे हार जाएंगे ? वे जरूर हारेंगे।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #श्रीनगर – जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष #फारूक_अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार #उमर_अब्दुल्ला मतदान करने पहुंचे। देखें #VIDEO #FarooqAbdullah @OmarAbdullah #JammuKashmir… pic.twitter.com/8YuOtjslI7
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
जेएसपी प्रमुख पवन कल्याण ने मतदान किया
गुंटूर, आंध्र प्रदेश- जन सेना पार्टी(जेएसपी) के प्रमुख और पिठापुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार पवन कल्याण ने मतदान किया।
#LokSabhaElection2024Phase4VotingLIVE : गुंटूर, आंध्र प्रदेश- जन सेना पार्टी(जेएसपी) के प्रमुख और पिठापुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार पवन कल्याण ने मतदान किया। देखें #VIDEO @PawanKalyan @JanaSenaParty #Pithampur #Guntur #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/bR8ncyIv78
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
भाजपा OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने मतदान किया
सिकंदराबाद, हैदराबाद- भाजपा OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने मतदान बूथ संख्या 9 पर मतदान किया। कहा- कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि बाहर आकर मतदान करें और देश को मजबूत करें… प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए अपने वोट के हक का इस्तेमाल जरूर करें।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #सिकंदराबाद, हैदराबाद- भाजपा OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष #के_लक्ष्मण ने मतदान बूथ संख्या 9 पर मतदान किया। देखें #VIDEO #Secunderabad4bjp #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jlnwSo1UGy
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
तेलंगाना- करीमनगर से भाजपा के मौजूदा सांसद व उम्मीदवार बंदी संजय ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #तेलंगाना – करीमनगर से भाजपा के मौजूदा सांसद व उम्मीदवार #बंदी_संजय ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। देखें #VIDEO #Karimnagar @bandisanjay_bjp #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4ilYS9eQ3k
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने वोट डाला
कानपुर- उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हरजिंदर नगर इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 240 पर मतदान किया। कहा- आज देश का मूड इस देश की प्रगति के लिए है, विगत 10 वर्षों में देश ने बहुत बड़ा बदलाव देखा है। यह मतदान सिर्फ 5 वर्षों के लिए नहीं बल्कि भारत के भविष्य के लिए है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #कानपुर– उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष #सतीश_महाना ने हरजिंदर नगर इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 240 पर मतदान किया। देखें #VIDEO #Kanpur #UttarPradesh @Satishmahanaup #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/a7j81P8rrH
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
रानाघाट से BJP उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार ने मतदान किया
रानाघाट, पश्चिम बंगाल- रानाघाट से भाजपा उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार मतदान के लिए पहुंचे। कहा- बंगाल का हाल सब जानते हैं। चुनाव में गुंडागर्दी करके लोग जीतने की कोशिश करते हैं। पंचायत चुनाव में भी ऐसा ही हुआ, यहां लोकतंत्र खतरे में है। चुनाव आयोग को यहां मतदान सही ढंग से हो इसपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #रानाघाट, पश्चिम बंगाल: रानाघाट से भाजपा उम्मीदवार #जगन्नाथ_सरकार मतदान के लिए पहुंचे। देखें #VIDEO #WestBengal #Ranaghat #BJP @mp_jagannath #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Ku9KAz1u6f
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
मेदिनीपुर से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने मतदान किया
आसनसोल, पश्चिम बंगाल- मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने मतदान किया। कहा- “वे(अभिषेक बनर्जी) ‘पप्पू’ हैं। हमारे पास एक राष्ट्रीय पप्पू है और हमारे पास एक क्षेत्रीय पप्पू है… उनका (TMC) भारतीय पार्टी का टैग चुनाव आयोग ने हटा दिया है क्योंकि उन्हें गोवा में एक बड़ा शून्य मिला, उन्हें त्रिपुरा में भी एक बड़ा शून्य मिला… वे(अभिषेक बनर्जी) कह रहे हैं अग्निमित्र पॉल को आसनसोल में प्रवेश न करने दें… मैं अभिषेक बनर्जी को चुनौती देता हूं। अभिषेक बनर्जी 4 जून का इंतजार करें और मुझे देखने दीजिए कि मुझे आसनसोल में आने से कौन रोक रहा है।”
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #आसनसोल, पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार #अग्निमित्रा_पॉल ने मतदान किया। देखें #VIDEO #Asansol #WestBengal @paulagnimitra1 #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/IMJ2fcB3Sb
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
नेल्लोर से YSRCP उम्मीदवार विजय साई रेड्डी ने किया मतदान
आंध्र प्रदेश- YSRCP सांसद और नेल्लोर से पार्टी उम्मीदवार विजय साई रेड्डी ने नेल्लोर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। कहा- कतारों को बनाए रखना पुलिस बल की जिम्मेदारी है लेकिन इस स्थिति में उन्हें कोई परवाह नहीं है। जिस स्थान पर मैं मतदान करने आया हूं, वहां पुलिस प्रशासन बुरी तरह विफल रहा है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #आंध्र_प्रदेश– YSRCP सांसद और नेल्लोर से पार्टी उम्मीदवार #विजय_साई_रेड्डी ने नेल्लोर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। देखें #VIDEO #Hyderabad @YSRCParty @VSReddy_MP #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7qV8SaqFgQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
तेलंगाना- हैदराबाद के जुबली हिल्स में 94 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक मतदान करने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे। इस दौरान वॉलंटियर्स ने उनकी सहायता की।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : तेलंगाना- हैदराबाद के जुबली हिल्स में 94 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक मतदान करने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे। इस दौरान वॉलंटियर्स ने उनकी सहायता की। देखें #VIDEO #Telangana #Phase4 #Voting #ElectionsCommission #LokSabhaElections2024… pic.twitter.com/DInydo2RMf
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
अभिनेता चिरंजीवी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
हैदराबाद- अभिनेता चिरंजीवी अपने परिवार के साथ जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। कहा- मैं नए मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने वोट की शक्ति का उपयोग जरूर करें।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #हैदराबाद – अभिनेता #चिरंजीवी अपने परिवार के साथ जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। कहा- मैं नए मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने वोट की शक्ति का उपयोग जरूर करें। देखें #VIDEO @KChiruTweets #Hyderabad… pic.twitter.com/I4MUHf99iS
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मतदान किया
गुंटूर, आंध्र प्रदेश- TDP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मतदान किया। कहा- सुशासन और उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको मतदान करना चाहिए। पूरे देश में लोग मतदान करने आए हैं, यहां तक कि सब्जी विक्रेता, श्रमिक भी अपने खर्च पर मतदान करने आए हैं। वे लोकतंत्र की और अपने भविष्य की रक्षा करना चाहते हैं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : गुंटूर, आंध्र प्रदेश- TDP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री #चंद्रबाबू_नायडू ने मतदान किया। कहा- सुशासन और उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको मतदान करना चाहिए। देखें #VIDEO @ncbn #Guntur #AndhraPradesh @JaiTDP #Phase4 #Voting… pic.twitter.com/5m2aOMQ6Yu
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : दुर्गापुर, पश्चिम बर्धमान- दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। देखें #VIDEO #Durgapur #BJP #TMC #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/j3Rq2Hmg9a
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
सुबह 9 बजे तक का वोटिंग % – 10.35%
राज्य | वोटर टर्नआउट % |
आंध्र प्रदेश | 9.05% |
बिहार | 10.18% |
जम्मू-कश्मीर | 5.07% |
झारखंड | 11.78% |
मध्य प्रदेश | 14.97% |
महाराष्ट्र | 6.45% |
ओडिशा | 9.23% |
तेलंगाना | 9.15% |
उत्तर प्रदेश | 11.67% |
पश्चिम बंगाल | 15.24% |
बंगाल में TMC कार्यकर्ता की बम मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के केतुग्राम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। टीएमसी कार्यकर्ता मिंटू शेख पर रविवार रात (12 मई 2024) अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर क्रूड बम फेंक दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक शेख अपने घर वापस जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लंबी-लंबी कतारें
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने श्रीनगर लोकसभा सीट से आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है, पीडीपी ने वहीद-उर-रहमान पारा को और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने मोहम्मद अशरफ मीर को मैदान में उतारा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने किया मतदान
हैदराबाद से सांसद और AIMIM उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद के एक बूथ पर मतदान किया। ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा- मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं… मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है। अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही योजना लागू करेंगे। 400 पार का नारा मोदी ने दिया, भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : #हैदराबाद से सांसद और AIMIM उम्मीदवार #असदुद्दीन_ओवैसी अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे, देखें #VIDEO #Hyderabad @asadowaisi #AIMIM #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/gCDb1p1f2y
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
एक्टर अल्लू अर्जुन ने डाला वोट
तेलंगाना के हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे, उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : तेलंगाना के हैदराबाद में एक्टर #अल्लू_अर्जुन जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे, उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देखें #VIDEO #Hyderabad @alluarjun #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/aDodaIB1Z2
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
एम. वेंकैया नायडू ने किया मतदान
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल, बूथ नं. 150 में मतदान किया। उन्होंने कहा- मैंने बूथों पर अपने राजनीतिक करियर में इतनी भीड़ कभी नहीं देखी। लोग अमेरिका, बेंगलुरु, चेन्नई से वोट डालने के लिए आ रहे हैं। लोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट डालने आ रहे हैं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : तेलंगाना, हैदराबाद- पूर्व उपराष्ट्रपति #एम_वेंकैया_नायडू ने जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल, बूथ नं. 150 में मतदान किया। देखें #VIDEO #Hyderabad #Phase4 #Voting @MVenkaiahNaidu #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/nad2uMFxzR
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे जूनियर NTR
हैदराबाद में एक्टर जूनियर NTR अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे, उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : हैदराबाद में एक्टर #जूनियर_NTR अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे, उन्होंने जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। देखें #VIDEO #Hyderabad @tarak9999 #Phase4 #Voting #LokSabhaElections2024 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jGrYqjE1fy
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने डाला वोट
तेलंगाना के हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता ने अपने चुनावी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला। बता दें कि माधवी लता का मुकाबला मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE : तेलंगाना के हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार #माधवी_लता ने अपने चुनावी क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला। देखें #VIDEO #Hyderabad #Phase4 #Voting @Kompella_MLatha #BJP4Telangana #LokSabhaElections2024… pic.twitter.com/Z7AtzZYzso
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 13, 2024
सीएम योगी ने मतदान करने की अपील की
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से की मतदान करने की अपील, पोस्ट शेयर कर बोले- ”विरासत और विकास” के लिए, देश की ”सुरक्षा व सम्मान” के लिए, ”आत्मनिर्भर और विकसित भारत” की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें
लोक सभा चुनाव-2024 का आज चतुर्थ चरण है।
सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ''विरासत और विकास'' के लिए, देश की ''सुरक्षा व सम्मान'' के लिए, ''आत्मनिर्भर और विकसित भारत'' की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें।
आपका एक-एक वोट निर्णायक है।
याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 12, 2024
पीएम मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
मतदान से पहले मॉक पोलिंग की गई
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: Mock Poll underway at polling booth no.188 of the Indore Loksabha Constituency for the #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/piPeTPtk6j
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बिहार के मुंगेर में पीठासीन पदाधिकारी की मौत
बिहार के मुंगेर में मतदान से पहले पीठासीन अधिकारी की मौत की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुंगेर की बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पीठासीन पदाधिकारी की मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में ड्यूटी लगी थी।
तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाया गया
तेलंगाना में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने की गरज से निर्वाचन आयोग ने मतदान समय में एक घंटा इजाफा करते हुए सुबह सात से शाम छह घंटे कर दिया है। भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कई दिनों पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी।
चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग
राज्य | कितनी सीटों पर वोटिंग |
आंध्र प्रदेश | 25 |
बिहार | 5 |
जम्मू-कश्मीर | 1 |
झारखंड | 4 |
मध्य प्रदेश | 8 |
महाराष्ट्र | 11 |
ओडिशा | 4 |
तेलंगाना | 17 |
उत्तर प्रदेश | 13 |
पश्चिम बंगाल | 8 |
चौथे चरण में 1717 उम्मीदवार मैदान में
लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीट पर मतदान है। इस चरण में 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में अखिलेश यादव की कन्नौज, असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद सीट भी शामिल है।
चौथे चरण में इन सीटों पर कड़ी टक्कर
कन्नौज सीट : अखिलेश यादव (सपा) Vs सुब्रत पाठक (बीजेपी)
हैदराबाद : असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) Vs माधवी लता (बीजेपी)
खीरी : अजय मिश्रा टेनी (BJP)- उत्कर्ष वर्मा (SP)
उन्नाव : साक्षी महाराज (BJP)- अनु टंडन (SP)
कानपुर : रमेश अवस्थी (बीजेपी)- आलोक मिश्रा (कांग्रेस)
चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग
चौथे चरण की हॉट सीटें
बीड (महाराष्ट्र) : पंकजा मुंडे (BJP) VS बजरंग सोनवणे (NCP-SCP)
बहरामपुर : अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस) VS यूसुफ पठान (TMC)
कृष्णनागर : महुआ मोइत्रा (TMC) VS अमृता रॉय (BJP)
बर्धमान-दुर्गापुर : दिलीप घोष (BJP) VS कीर्ति आजाद (TMC)
आसनसोल : शत्रुघ्न सिन्हा (TMC)- एस एस अहलूवालिया (BJP)
चौथे चरण की बड़ी बातें
- 10 राज्यों/UT की 96 सीटों पर मतदान
- 7 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे
- आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा 25 सीटों पर वोटिंग
- अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी बड़े उम्मीदवार
- अधीर रंजन चौधरी, गिरिराज सिंह की सीट पर भी वोटिंग
- मोदी सरकार के 6 मंत्रियों, 3 पूर्व सीएम का फैसला
- कीर्ति आजाद, यूसुफ पठान जैसे पूर्व क्रिकेटर भी उम्मीदवार
- आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों पर मतदान
- ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी वोटिंग
- आज की वोटिंग के बाद 23 राज्यों/UT में चुनाव खत्म