कल समिट में पहुंचेंगे मनोहर लाल खट्टर, विकास की नई उड़ान, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ईवी पोर्टल लॉन्च, प्रगति पर 72 हजार करोड़ की योजनाएं
Publish Date: 24 Feb 2025, 5:06 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत मंगलवार को दोपहर 2 बजे "अर्बन समिट" का आयोजन होगा। इस समिट का मुख्य विषय ‘डेवलपिंग सिटीज ऑफ टुमॉरो’ होगा, जिसमें शहरी विकास की प्रमुख नीतियों और निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे। सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को बढ़ावा देने के लिए समिट में ईवी पोर्टल का लोकार्पण करेगी। यह पोर्टल चार्जिंग स्टेशन और ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को गति देगा, जिससे पर्यावरण के अनुकूल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।
शहरी विकास में बड़ा निवेश, 72 हजार करोड़ की परियोजनाएं जारी
मध्यप्रदेश में 72 हजार करोड़ रुपए की लागत से शहरी विकास परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जबकि 88 हजार करोड़ की परियोजनाएं प्रक्रियाधीन हैं। इस समिट में निवेशकों को इन योजनाओं में भागीदारी के अवसर दिए जाएंगे।
समिट में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्रालय के सचिव कटिकिथला श्रीनिवासन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला के स्वागत उद्बोधन से होगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों से मेहमानों की सेवा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने वाले अतिथियों के लिए 1149 इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध रहेंगे, जो पार्किंग स्थल से आयोजन स्थल तक आने-जाने की सुविधा देंगे। इनमें तीन प्रकार की ई-बसें और 973 इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं।
अर्बन समिट है निवेशकों के लिए बड़ा अवसर
इस समिट में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की एक विशेष प्रदर्शनी भी होगी, जिसमें निवेशकों को शहरी विकास परियोजनाओं में निवेश की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अर्बन समिट, निवेशकों को राज्य में शहरी विकास की अपार संभावनाओं को समझने और उनमें भाग लेने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 181 करोड़ में सजा भोपाल, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और स्मार्ट सिटी ने सजाया शहर, 15 दिन में 5000 बिजली खंभों पर पुताई