
भोपाल के भदभदा स्थित बटालियन परिसर में एएसआई अनिल नागेराव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने कर्ज की वजह से मानसिक तनाव सुसाइड का कारण बताया। जब शुक्रवार दोपहर घर के गैरेज में उनका शव उनके बेटे ने फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब इस मामले की जांच में लगी हुई है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्या
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने आर्थिक तंगी और कर्ज की वजह से मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है। नोट में कर्ज के बोझ से परेशान रहने का उल्लेख भी किया गया है।