ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, भाई का आरोप- पुलिस के डर से की आत्महत्या

भोपाल के ईटखेड़ी इलाके में एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने सुसाइड किया है। मृतक के भाई का आरोप है कि उसकी एक महिला मित्र लापता हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस बारे में युवक से कॉल पर पूछताछ की थी। इसी डर के कारण युवक ने सुसाइड आत्महत्या की। अब पुलिस ने उसे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से डरा हुआ था युवक 

सतीश दांगी, जो ईटखेड़ी के रायपुर गांव में अपने पिता के साथ खेती करता था, की मौत का मामला सामने आया है। उसके भाई सुरेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि गुरुवार दोपहर एक महिला, जो सतीश की दोस्त थी और गुनगा इलाके की रहने वाली थी, लापता हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सतीश को पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे सतीश घबरा गया और उसे लगा कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। 

इसके बाद वह बिना किसी को बताए कहीं चला गया। जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात उसे गांव के ही खेत में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

प्रेम प्रसंग की बात आई सामने  

मामले की जांच कर रहे प्रधान आरक्षक सिद्दीक अहमद ने बताया कि युवती से सतीश का प्रेम प्रसंग था। दरअसल, गुरुवार को युवती लापता हो गई, जिसके कारण पुलिस और लड़की के परिजनों ने उसे कॉल किया था। इसके कुछ समय बाद युवक ने सुसाइड कर लिया। इस मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में सेना का सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन, एक आतंकी ढेर; घने जंगलों में अब भी तलाशी अभियान जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button