
मनावर। दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाने वाली एम्बुलेंस ने ही तीन युवकों की जान ले ली। युवक बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एम्बुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त राकेश (22) पिता नारायण निवासी डोई कुक्षी, कान्हा (20) पिता शंकर निवासी बापडूद व बाबू (25) पिता रुखड़िया निवासी डोंचा शनिवार को महेश्वर से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी ग्राम बाकानेर-कोलीपुरा के बीच मनावर की ओर से जा रही, एम्बुलेंस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस की रफ्तार भी इतनी तेज थी कि उसके केबिन का हिस्सा भी पूरी तरह से दब गया। एम्बुलेंस चालक मौके से फरार है।
मनावर से बड़वानी किया रेफर, रास्ते में मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राकेश व कान्हा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । इस दौरान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बाबू को मनावर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद बड़वानी रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।