Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
Aakash Waghmare
19 Jan 2026
लद्दाख में शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को पुलिस ने एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत गिरफ्तार कर अज्ञात जगह भेज दिया। गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही लेह में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं।
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि उनके पति पिछले 5 सालों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इसके बावजूद सरकार उन्हें अपराधी की तरह पेश कर रही है।
गीतांजलि ने कहा कि सरकार उनके पति की छवि खराब करने में लगी है। उन्होंने सवाल उठाया – क्या देश में अब उन्हीं लोगों को दबाया जाएगा, जो कृषि, पर्यावरण और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं?
गीतांजलि ने बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का आधार सत्य है, लेकिन बीजेपी की नीतियां झूठ पर टिके हैं। उन्होंने कहा कि मैं वेद और वेदांत पढ़ाती हूं, यह वह भारत नहीं है जिसकी कल्पना श्री अरबिंदो ने की थी।
गीतांजलि अंगमो ने केंद्र सरकार को चुनौती दी कि उनके पति पर लगे FCRA और सीबीआई जांच के आरोपों पर लाइव टीवी पर खुली बहस की जाए।